लोकतंत्र उदघोष (राधेगुरु मोकड़ी) खाचरोद। ग्राम – चापाखेड़ा आज भी कई कई सरपंच अंत्येष्टि राशि उपलब्ध करवा रहे हैं क्योंकि यह पात्रता उन्हीं लोगों को हैं मृत्यु होने के पश्चात उनका दाह संस्कार के लिए सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उनका हक उन्हें मिलना चाहिए और कहीं गांव ऐसे भी हैं जहां पर आज भी लोग वंचित रहते हैं यह कार्य ग्राम पंचायत चांपाखेड़ा की सरपंच श्रीमती बृजबाला संतोष नावटिया एवं सचिव श्री शांतिलाल वाक्तरिया द्वारा अंत्येष्टि की राशि प्रदान की गई जिसमें समरथ पिता भगवान ररोतिया की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती कविता एवं श्री नरसिंह पिता बद्रीलाल गरगामा की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती ललिता को राशि प्रदान की गई…!!!

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।