1993 में मेरे विधायक बनने के बाद ही क्षेत्र में विकास के द्वार खुले है

नागदा जं.। 1993 में मेरे विधायक बनने के बाद ही क्षेत्र मंे विकास के द्वार खुले है क्षेत्र के व्याप्त बिजली, पानी, सडक की समस्याओ से निजात दिलाया है। मेरे ही कार्यकाल में मेरे प्रयास से ही पाडसुत्या, बागेडी में स्टाप डेमों का निर्माण हो रहा है और राजगढ, गोठडा, भीकमपुर में स्टाप डेम निर्मित हो चुके है अटलावदा चम्बल नदी पर 40.75 लाख की लागत से स्टाप डेम के निर्माण होने से नदी के आसपास के गांव किलोडिया, दिवेल, चंदोडिया, अटलावदा, झिरमिरा सहित अन्य कई गांवों को नदी पर नवनिर्मित होने वाले स्टाप डेम में पानी के स्टोरेज होने से किसानों को लाभ होगा और हजारो बीघा कृषि भूमि सिंचित होगी। उक्त विचार विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने ग्राम अटलावदा में 40.75 लाख की लागत से निर्मित होने वाले स्टाप डेम के भूमिपुजन के अवसर पर व्यक्त किए।
श्री गुर्जर ने बताया कि बोरदिया में स्टाप डेम की प्रशासकीय स्वीकृति होने वाली है तथा आने वाले समय में कुण्डेल नदी पर व भैंसोला, बंजारी खाल पर स्टाप डेम बनाने का प्रयास है जलसंसाधन विभाग द्वारा सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया है। वहीं आने वाले समय में क्षेत्र में नवीन बिजली ग्रीडों की भी स्वीकृति होगी तथा गांवों में वोल्टेज की समस्याओ से निजात दिलाने के लिए 25 की डीपी के स्थान पर 63 की डीपी, 63 की डीपी के स्थान पर 100 केव्हीए की डीपी लगाने की स्वीकृति शीघ्र प्राप्त होगी तथा सिंचाई के ओव्हरलोड ट्रांसफार्मर भी शीघ्र बदले जाएगे तथा क्षेत्र को शीघ्र ही वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी ताकि क्षेत्र के किसानों को कृषि सिंचाई में पर्याप्त मात्रा में वोल्टेज मिलेगा। मेरा पुरा प्रयास है कि शुद्ध के लिए युद्ध की तर्ज पर हर गांव को जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में मिले। क्षेत्र के हर गांव में जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत पेयजल टंकी का निर्माण हो रहा है क्षेत्र के 85 गांवों में टंकियों का निर्माण कार्य चल रहा है शेष 15 गांवो की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है प्रशासकीय स्वीकृति शीघ्र प्राप्त होगी। चम्बल नदी और नर्मदा आधारित समूह नलजल योजनाएं व सिंचाई की योजना बनाने के प्रयास किए जा रहे है तथा इसकी स्वीकृति हेतू विधानसभा में भी मामला उठाया जाएगा।
श्री गुर्जर ने बताया कि जल ही जीवन है जल है तो कल है कांग्रेस की पूर्व दिग्विजय सरकार ने गांव का जल गांव में और खेत का जल खेत में रोकने की जो दुर्गामी योजना प्रारंभ की थी। वर्तमान सरकार पूर्व सरकार की योजना को लागू रखे तो क्षैत्र में पर्याप्त मात्रा में हर गांवों को जल उपलब्ध हो सकेगा। लेकिन सरकार पानी रोको अभियान पर विशेष ध्यान नही दे रही है यदि इस योजना पर गंभीरता दिखाते तो नागदा-खाचरोद क्षेत्र में तथा आसपास की बहने वाली नदियों पर छोटे-छोटे स्टापडेम बनाने की योजना प्रारंभ हो जाती।
श्री गुर्जर ने कहा कि क्षेत्र का हर गांव डामरीकृत सडक से जुड चुका है तथा दोहरी सम्पर्कता वाले रास्तों का निर्माण कर मुख्य सडक से जोडा जाएगा। प्रधानमंत्री सडक, लोक निर्माण विभाग की सडक, मुख्यमंत्री सुदूर सडक या अन्य निधि से एक गांव को दुसरा गांव जुड चुका है। शेष गांवो को आने वाले समय में मुख्य सडकों से जोडा जाएगा ताकि ग्रामीण जनता व किसानो को अपनी उपज बेचने के साथ हाट बाजार आने-जाने में काफी सुविधा होगी।
जनपद अध्यक्ष पृथ्वीराजसिंह भुंवासा ने कहा कि विकास यात्रा में सभी विभागो के अधिकारी कर्मचारियों को लगा दिये जाने से कार्यालयीन कार्य पूर्ण रूप से ठप्प हो गया है आम जनता परेशान हो रही है जब भाजपा सरकार ने विकास किया तो फिर विकास यात्रा निकालने की क्या जरूरत है जनता बहुत समझदार है अब भाजपा के बहकाने में आने वाली नही है नागदा-खाचरौद में विकास ही श्री गुर्जर ने कराया है क्षेत्र की जनता समझती है नाागदा को जिला बनाना हमारा महत्वपूर्ण लक्ष्य है जिला बनने से काफी विकास और उन्नति के द्वार खुलेगें।
कार्यक्रम को विशेष अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद भरावा, पीसीसी सदस्य अनोखीलाल सोलंकी, बाबुलाल गुर्जर, नागदा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष धारासिंह सूरेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, रमेशचन्द्र पाल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भीमराज मालवीय, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि देवीलाल चन्द्रवंशी, नरेन्द्र गुर्जर, सरपंच विरम गुर्जर, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, जनपद सदस्य ईश्वरसिंह गुर्जर, विनोद परासिया, रमेशचन्द चंदेल, पार्षद विशाल गुर्जर, गोपाल पटेल आदि ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पंचायत सदस्य राधा भीमराज मालवीय, जनपद उपाध्यक्ष सोना देवीलाल चन्द्रवंशी, जनपद सदस्य राजेन्द्रसिंह गुर्जर, विक्रमसिंह गुर्जर, बापूलाल डाबी, नपा उपाध्यक्ष दिनेश ठन्ना, राजेन्द्र धाकड, पार्षद आसिफ हुसैन, संदीप चौधरी, अब्दुल शरीफ, हिरालाल धाकड, सरपंच प्रकाश गुर्जर, शंकर गुर्जर, विरम गुर्जर, मुकेश बोडाना, लाखनसिंह गुर्जर, बद्रीलाल नारेली, नागुसिंह गुर्जर, उमराव गुर्जर, पन्नालाल धाकड, बलवंत गुर्जर, देवेन्द्रसिंह राठौर, उदयसिंह गुर्जर, विधायक गुर्जर के निज सहायक स्वरूपनारायण चतुर्वेदी, रामकिशन गुर्जर, समरथ गुर्जर, बद्रीलाल पूर्व सरपंच, अर्जुन गुर्जर, रतन गुर्जर, नमित वनवट, निर्भयराम चन्द्रवंशी, चेनीराम प्रधान, जगदीश चौधरी, कान्हा परिहार, बंटी गुर्जर, लालसिंह गुर्जर, मोतीसिंह गुर्जर, नरसिंह सिसौदिया, नरसिंह गुर्जर, विकास पांचाल सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
सर्वप्रथम अतिथियों का साफा बांधकर स्वागत राजेश गुर्जर, दुलेसिंह गुर्जर, भगवानसिंह, शिवसिंह, मांगुसिंह, मोहनसिंह आदि ने किया।
श्री गुर्जर ने बताया कि बोरदिया में स्टाप डेम की प्रशासकीय स्वीकृति होने वाली है तथा आने वाले समय में कुण्डेल नदी पर व भैंसोला, बंजारी खाल पर स्टाप डेम बनाने का प्रयास है जलसंसाधन विभाग द्वारा सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया है। वहीं आने वाले समय में क्षेत्र में नवीन बिजली ग्रीडों की भी स्वीकृति होगी तथा गांवों में वोल्टेज की समस्याओ से निजात दिलाने के लिए 25 की डीपी के स्थान पर 63 की डीपी, 63 की डीपी के स्थान पर 100 केव्हीए की डीपी लगाने की स्वीकृति शीघ्र प्राप्त होगी तथा सिंचाई के ओव्हरलोड ट्रांसफार्मर भी शीघ्र बदले जाएगे तथा क्षेत्र को शीघ्र ही वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी ताकि क्षेत्र के किसानों को कृषि सिंचाई में पर्याप्त मात्रा में वोल्टेज मिलेगा। मेरा पुरा प्रयास है कि शुद्ध के लिए युद्ध की तर्ज पर हर गांव को जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में मिले। क्षेत्र के हर गांव में जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत पेयजल टंकी का निर्माण हो रहा है क्षेत्र के 85 गांवों में टंकियों का निर्माण कार्य चल रहा है शेष 15 गांवो की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है प्रशासकीय स्वीकृति शीघ्र प्राप्त होगी। चम्बल नदी और नर्मदा आधारित समूह नलजल योजनाएं व सिंचाई की योजना बनाने के प्रयास किए जा रहे है तथा इसकी स्वीकृति हेतू विधानसभा में भी मामला उठाया जाएगा।
श्री गुर्जर ने बताया कि जल ही जीवन है जल है तो कल है कांग्रेस की पूर्व दिग्विजय सरकार ने गांव का जल गांव में और खेत का जल खेत में रोकने की जो दुर्गामी योजना प्रारंभ की थी। वर्तमान सरकार पूर्व सरकार की योजना को लागू रखे तो क्षैत्र में पर्याप्त मात्रा में हर गांवों को जल उपलब्ध हो सकेगा। लेकिन सरकार पानी रोको अभियान पर विशेष ध्यान नही दे रही है यदि इस योजना पर गंभीरता दिखाते तो नागदा-खाचरोद क्षेत्र में तथा आसपास की बहने वाली नदियों पर छोटे-छोटे स्टापडेम बनाने की योजना प्रारंभ हो जाती।
श्री गुर्जर ने कहा कि क्षेत्र का हर गांव डामरीकृत सडक से जुड चुका है तथा दोहरी सम्पर्कता वाले रास्तों का निर्माण कर मुख्य सडक से जोडा जाएगा। प्रधानमंत्री सडक, लोक निर्माण विभाग की सडक, मुख्यमंत्री सुदूर सडक या अन्य निधि से एक गांव को दुसरा गांव जुड चुका है। शेष गांवो को आने वाले समय में मुख्य सडकों से जोडा जाएगा ताकि ग्रामीण जनता व किसानो को अपनी उपज बेचने के साथ हाट बाजार आने-जाने में काफी सुविधा होगी।
जनपद अध्यक्ष पृथ्वीराजसिंह भुंवासा ने कहा कि विकास यात्रा में सभी विभागो के अधिकारी कर्मचारियों को लगा दिये जाने से कार्यालयीन कार्य पूर्ण रूप से ठप्प हो गया है आम जनता परेशान हो रही है जब भाजपा सरकार ने विकास किया तो फिर विकास यात्रा निकालने की क्या जरूरत है जनता बहुत समझदार है अब भाजपा के बहकाने में आने वाली नही है नागदा-खाचरौद में विकास ही श्री गुर्जर ने कराया है क्षेत्र की जनता समझती है नाागदा को जिला बनाना हमारा महत्वपूर्ण लक्ष्य है जिला बनने से काफी विकास और उन्नति के द्वार खुलेगें।
कार्यक्रम को विशेष अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद भरावा, पीसीसी सदस्य अनोखीलाल सोलंकी, बाबुलाल गुर्जर, नागदा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष धारासिंह सूरेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, रमेशचन्द्र पाल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भीमराज मालवीय, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि देवीलाल चन्द्रवंशी, नरेन्द्र गुर्जर, सरपंच विरम गुर्जर, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, जनपद सदस्य ईश्वरसिंह गुर्जर, विनोद परासिया, रमेशचन्द चंदेल, पार्षद विशाल गुर्जर, गोपाल पटेल आदि ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पंचायत सदस्य राधा भीमराज मालवीय, जनपद उपाध्यक्ष सोना देवीलाल चन्द्रवंशी, जनपद सदस्य राजेन्द्रसिंह गुर्जर, विक्रमसिंह गुर्जर, बापूलाल डाबी, नपा उपाध्यक्ष दिनेश ठन्ना, राजेन्द्र धाकड, पार्षद आसिफ हुसैन, संदीप चौधरी, अब्दुल शरीफ, हिरालाल धाकड, सरपंच प्रकाश गुर्जर, शंकर गुर्जर, विरम गुर्जर, मुकेश बोडाना, लाखनसिंह गुर्जर, बद्रीलाल नारेली, नागुसिंह गुर्जर, उमराव गुर्जर, पन्नालाल धाकड, बलवंत गुर्जर, देवेन्द्रसिंह राठौर, उदयसिंह गुर्जर, विधायक गुर्जर के निज सहायक स्वरूपनारायण चतुर्वेदी, रामकिशन गुर्जर, समरथ गुर्जर, बद्रीलाल पूर्व सरपंच, अर्जुन गुर्जर, रतन गुर्जर, नमित वनवट, निर्भयराम चन्द्रवंशी, चेनीराम प्रधान, जगदीश चौधरी, कान्हा परिहार, बंटी गुर्जर, लालसिंह गुर्जर, मोतीसिंह गुर्जर, नरसिंह सिसौदिया, नरसिंह गुर्जर, विकास पांचाल सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
सर्वप्रथम अतिथियों का साफा बांधकर स्वागत राजेश गुर्जर, दुलेसिंह गुर्जर, भगवानसिंह, शिवसिंह, मांगुसिंह, मोहनसिंह आदि ने किया।
Post Views: 188
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।