अभिनेता आशुतोष राणा ने किए महाकाल के दर्शन, कहा- मुझे इस संसार में जीवन दिया इसका धन्यवाद देने आया हूं

उज्जैन फ्लैश न्यूज मध्य प्रदेश मनोरंजन सामाजिक समाचार सांस्कृतिक

लोकतंत्र उद्धघोष- कमल धीमान -उज्जैन उज्जैन में फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा मंगलवार बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। यहां उन्होंने गर्भ ग्रह में बाबा महाकाल का पूजन और अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद वे नंदी हॉल में बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। मंदिर में दर्शन करने के बाद फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं बाबा महाकाल का अनन्य भक्त हूं। इसीलिए समय मिलते ही उनके दर्शनों को चला आता हूं। आज भी मैं बाबा महाकाल से मुझे इस संसार में जीवन देने के लिए धन्यवाद देने आया हूं। श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर आए थे। उन्होंने भगवान का गर्भ ग्रह से पूजन अर्चन किया और नंदी हॉल में शिव तांडव स्तोत्र का पाठ भी किया। इस दौरान श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा को केसरिया दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान भी किया।

मंदिर में दर्शन करने के बाद फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा सिद्धिविनायक गणेश मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजन अर्चन कर अपने हाथों में कलेवा भी बंधवाया। इसके बाद अभिनेता आशुतोष राणा महानिर्वाणी अखाड़े के गादीपति महंत विनीत गिरी से मिलने पहुंचे। वहां उन्होंने महंत से आशीर्वाद प्राप्त किया।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *