अभिभावकों ने किया खुशियों के खेल महोत्सव का उद्घाटन

धर्म कर्म फ्लैश न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश शिक्षा सांस्कृतिक

ग्राम गुजरी के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में खेल महोत्सव का अभिभावकों ने किया उद्घाटन

खेल महोत्सव के शुभारंभ मैं सर्वप्रथम अभिभावक अतिथिगण द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर उनकी आराधना की गई इसके पश्चात विद्यालय के संयोजक महोदय श्री संजय जी गोयल द्वारा अतिथियों का परिचय दिया गया विद्यालय की कक्षा अष्टम एवं सप्तमी की बहनों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया अंत में अतिथियों द्वारा भैया /बहन को मार्गदर्शन दिया गया एवं साथ ही अभिभावकगण मैं उपस्थित मातृशक्ति ने भी अपनी वाणी में भैया बहनों को मार्गदर्शन प्रदान किया उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद से भी भैया बहनों का विकास होता है और शिक्षा संस्कार खेलकूद इन सभी के समावेश से बच्चे का चहुमुखी विकास होता है अंत में खुशियों के खेल महोत्सव को विस्तार पूर्वक बताने हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश तिवारी द्वारा बताया गया कि विद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष खेल महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिससे भैया बहनों का शारीरिक व मानसिक विकास हो सके विद्यालय द्वारा भैया बहनों का सर्वांगीण विकास हो सके इस हेतु निरंतर प्रयत्न किया जाता रहा है इस हेतु विद्यालय द्वारा खेल महोत्सव का आयोजन किया जाता है

इस वर्ष इस खेल महोत्सव का नाम कुछ अलग कर खुशियों का खेल महोत्सव किया गया है क्योंकि इससे बच्चों के चेहरे पर खुशियां आती है यह खेल महोत्सव 10 दिवस तक चलने वाला है इस खेल महोत्सव में शारीरिक खेलों में कबड्डी खो-खो चेयर रेस क्रिकेट जैसे अनेक खेल आयोजित किए जाएंगे वही बौद्धिक प्रतियोगिताओं में प्रश्न मंच वाद विवाद प्रतियोगिता तत्कालीन भाषण इस प्रकार की अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी विद्यालय द्वारा तय किया गया है कि इस खेल महोत्सव में प्रत्येक दिन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ अलग-अलग अतिथियों द्वारा करवाया जाएगा ताकि भैया बहनों का उत्साह बढ़ सके प्रधानाचार्य तिवारी द्वारा बताया गया कि खेल महोत्सव के समापन पर समस्त अभिभावकगण विद्यालय के संयोजक मंडल हितचिंतक गण सरस्वती बंडल एवं जिले के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जावेगा एवं अंतिम दिवस अभिभावकगण एवं सभी अतिथियों द्वारा विजेता भैया बहन को पुरस्कृत कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा साथ ही विद्यालय द्वारा बाल भारती शिशु भारती और कन्या भारती का गठन किया गया है खेलकूद महोत्सव में बाल भारती और कन्या भारती टीमों को खुशियों के खेल महोत्सव को अनुशासनबद्ध तरीके से चलाने की जवाबदारी दी गई है इस वर्ष इस महोत्सव की प्रभारी सुश्री जागृति शर्मा दीदी रहेंगे एवं साथ ही पूरे महोत्सव मैं अतिथियों की पूर्ण जवाबदारी विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्रीमती निधि तिवारी को दी गई है साथ में इस खेल महोत्सव पर पूर्ण रूप से आपकी नजर रहेगी खेल महोत्सव के उद्घाटन में अतिथि गांव के सरपंच महोदय श्री मुकेश जी भूरिया पंच महोदय श्री अशोक जी दुबे अभिभावक मात्रशक्तियों में श्रीमती डिंपल अग्रवाल श्रीमती शालू पालनपुर श्रीमती शिवानी वर्मा एवं श्री बादल पालनपुर उपस्थित थे एवं साथ ही विद्यालय के संयोजक श्री संजय जी गोयल व्यवस्थापक महोदय श्री रामेश्वर जी शर्मा उपस्थित रहे

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *