फरार चार स्थाई वारंटीओं को गिरफ्तार कर पहुंचाया जेल
लोकतंत्र उदघोष आकाश कुशवाह नालछा:-प्रदेश स्तर पर हुई कांबिंग गस्त के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाया अभियान कांबिंग गस्त में थाना सागोर पर हुई चोरी का 24 घण्टे में किया खुलासा एक लाख पचहत्तर हजार रुपये के सोने-चाँदी के जेवरात व नगदी रुपये बरामद किया एवं चार स्थाई वारन्टी तथा चार गिरफ्तारी वारन्टीयो को किया गिरफ्तार
दिनांक 10/12/22 को फरियादी विरेन्द पिता विष्णु पटेल निवासी ग्राम रतवा ने चौकी दिग्ठ्ठान पर रिपोर्ट किया कि मै मेरे परिवार के साथ साडू जितेन्द्र चौधरी के घर खण्डवा शादी समारोह में घर पर ताला लगाकर गया था दिनांक 08/12/2022 को घर आये तो देखा घर के चेनल गेट में लगा ताला टूटा था तथा अंदर जाकर देखा तो घर में रखी अलमारी का भी ताला टूटा था तथा घर का सामान अस्त-व्यस्त पडा था सामान चेक किया तो होश उड गये अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी कुल कीमती एक लाख पचहत्तर हजार रुपये गायब थे अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना सागोर पर अप क्रमांक 415/22 धारा 457,380 भादवि दिनांक 10/12/22 को पँजीबद्ध कर अनुसंधान किया गया नकबजनी की इस बडी घटना से कस्बा व दैहात क्षेत्र में सनसनी फैल गई मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आदित्य प्रताप सिंह ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय देवेन्द्र पाटीदार द्वारा चोरी की घटना का पर्दाफाश करने के लिये नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर श्री तरुणेन्द्र सिंह बघेल को निर्देशीत किया गया जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर द्वारा सागोर थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह भदौरीया एवं चौकी प्रभारी दिग्ठ्ठान योगेन्द्र सिंह जादौन एवं उनकी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देकर इस काम कर लगाया गया टीम के द्वारा लगातार पतारसी कर 24 घण्टे के अंदर चोरी का खुलासा करते हुये आरोपी लोकेश पिता विष्णु पटेल जाति खाती उम्र 36 साल निवासी ग्राम रतवा जो फरियादी विरेन्द्र का सगा भाई है एवं आरोपी बंशीधर उर्फ पिन्टू उर्फ दयालु पिता मांगीलाल जाती खाती निवासी पातलीया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया मश्रुका ,एक सोने की चेन वाला मंगल सुत्र सोने का पेंडल लगा हुआ ,एक जोड सोने की झुमकी , एक जोड सोने की चाँदबाली ,एक जोड चाँदी की पायजेप तथा नगदी ग्यारह हजार रुपये कुल मश्रुका एक लाख पचहत्तर हजार रुपये का बरामद किया गया है एवं कांबिंग गस्त के दौरान वर्षो से फरार चार स्थाई एवं चार गिरफ्तार वारन्टीयो को गिरफ्तार करने में पाई सफलता
इस घटना का पर्दाफाश करने मे थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह भदौरीया ,चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह जादौन, सउनि नागेन्द्र सिंह ,प्रआर. 501 संतोष पगारे ,प्रआऱ 105 विजय भाटी ,आर 983 राधामोहन ,आर 882 चन्द्रप्रकाश ,सैनिक 223 शिवनारायण जाट का सराहनीय योगदान रहा।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।