राजेश शर्मा – काठमांडू: नेपाल ने आज भारत भगोड़े कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को अपनी निगरानी सूची में डाल दिया है. अमृतपाल सिंह के बारे में माना जा रहा है कि वह नेपाल में भी छिपा हो सकता है. भारत ने नेपाल से अनुरोध किया था कि भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य नकली पासपोर्ट के सहारे अमृतपाल सिंह को किसी तीसरे देश में भागने की अनुमति नहीं दी जाए और यदि वह भागने का प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए. नेपाल के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय दूतावास के अनुरोध के बाद आव्रजन विभाग ने अमृतपाल को अपनी निगरानी सूची में डाल दिया है. आव्रजन विभाग के सूचना अधिकारी कमल प्रसाद पांडे ने कहा, हमें भारतीय दूतावास से उसके पासपोर्ट की एक प्रति के साथ एक लिखित नोट मिला है, जिसमें संदेह जताया गया है कि अमृतपाल सिंह नेपाल में घुसा है और आसपास कहीं छिपा हुआ है.

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।