अवैध हथियार ( देशी पिस्टल ) के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार.

क्राइम फ्लैश न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश

 

• 01 अवैध हस्तनिर्मित देशी पिस्टल कीमती करीब 10,000/- रुपये
• 01 आरोपी गिरफ्तार

भीकनगांव आत्माराम पटेल

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीरसिंह , अति.पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री संजू चौहान व्दारा अवैध हथियार का परिवहन एवं विक्रय करने वालों के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया हैं ।
इसी तारतम्य में थाना भीकनगांव अवैध हथियार की मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते मुखबिर के बताए अनुसार घटनास्थल सुन्दरम पेट्रोल पम्प के आगे बमनाला सेल्दा रोड़ पर एक व्यक्ति अपने कब्जे में एक हस्तनिर्मित देशी पिस्टल लिये आते दिखा जिसको घेराबंदी कर पकडा , जिससे उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गजेन्द्र पिता सुरजसिंह कुशवाह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम जमुआ थाना लहार जिला भिण्ड हाल आदर्श स्कुल के पास झिरन्या का होना बताया । गजेन्द्र कुशवाह की तलाशी लेते उसके पास एक हस्तनिर्मित लोहे की देशी पिस्टल मैगजीन लगी हुई कीमती करीब 10,000/- रुपये की मिली। जो उक्त आरोपी गजेन्द्र कुशवाह से उक्त हस्तनिर्मित लोहे की देशी पिस्टल मैगजीन लगी हुई को विधिवत जप्त की गई।
आरोपी द्वारा अवैध प्रयोजन हेतु एवं अवैध लाभ अर्जित करने के आशय से पिस्टल अपने कब्जे से में रखना पाया जो अपराध धारा 25(1) आयुध अधि. 1959 का दण्डपीय पाया जाने से आरोपी गजेन्द्र कुशवाह को विधिवत गिरफ्तार किया गया । आरोपी गजेन्द्र कुशवाह के विरुद्ध अपराध धारा 25(1) आयुध अधि. 1959 का पंजीबद्व कर अवैध हथियार क्रय करने के स्त्रोत के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी :-
01. गजेन्द्र पिता सुरजसिंह कुशवाह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम जमुआ थाना लहार जिला भिण्ड हाल आदर्श स्कुल के पास झिरन्या ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भीकनगांव सौरभ बाथम के निर्देशन में सउऩि शत्रुघ्न देशमुख , मुत्तलिब खान धर्मेन्द्र यादव , दिपक यादव ,. जितेन्द्र रावत ,राकेश पाटिल, की सराहनीय भूमिका रही।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *