आगर जिले को सभी के सहयोग से टी. बी. मुक्त बनाएं – कलेक्टर कैलाश वानखेडे ।

फ्लैश न्यूज मध्य प्रदेश

 

स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

 

युवराज सिंह चौहान आगर-मालवा, 09 दिसम्बर/ जिले को टी.बी मुक्त जिला बनाने हेतु सभी सामाजिक संगठनों, स्वयं-सेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएं, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को एक सघन अभियान के रूप में आयोजित कर शत-प्रतिशत टी.बी. मरीजों को चिन्हित कर उनका समुचित उपचार कर, उन्हें स्वस्थ्य करें, यह निर्देश कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े ने शुक्रवार को राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की बैठक के दौरान दिए। कलेक्टर ने निर्दैश दिए कि टी.बी. के प्रारंभिक लक्षणों का ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। सभी चिकित्सालयों की ओपीडी में 15 दिनों से अधिक खांसी एवं बुखार से ग्रसित मरीजों को चिन्हित कर उनके स्पूटम सैम्पल लेकर जांच करवाई जाएं तथा टीबी की पुष्टि होने पर छः माह का कोर्स खिलाया जाए। मरीज प्रतिदिन दवाईयों का सेवन करें, इसके लिए आशा, एएनएम को जवाबदारी दे, कि वे निरन्तर मरीज का फालोअप कर, दवाईयां सेवन करवाएं।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत आगर-मालवा जिला प्रदेश स्तर पर गोल्ड मेडल के लिए नॉमिनेट हुआ है। प्रदेश स्तर की टीम का जिले का विजिट के उपरान्त गोल्ड मेडल की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

बैठक में टी.बी. कार्यक्रम के डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट डॉ. निधि सांखला द्वारा क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की पावर प्वाईंट प्रजेंटेंशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मल्टीड्रग रजिस्टन्ट मरीजों को छः माह के कोर्स हेतु एक मरीज को 16 लाख रुपए की निशुल्क दवाईयां प्रदाय की जाती है। टी.बी. मरीजों को निरन्तर दवाईयों का सेवन करना चाहिए, ताकि वे स्वस्थ्य हो सके। जिला क्षय अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता द्वारा आगर-मालवा जिले में क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति एवं लक्ष्यपूर्ति से बैठक में अवगत करवाया गया।

बैठक में कलेक्टर श्री वानखेड़े द्वारा टी.बी. माड्यूल 1,2,4 का विमोचन किया तथा अन्त में सभी अधिकारी-कर्मचारी को टी.बी. मुक्त जिला बनाने की शपथ दिलाई गई। अधिकारी-कर्मचारी ने शपथ ली कि हम व हमारे परिवार व आसपास जो भी मरीज दो सप्ताह ज्यादा खांसी और बुखार से पीड़ित हो, उसे पास के अस्पताल ले जाकर जांच करवाएंगे एवं जांच में टी.बी की पुष्टि होने पर मरीज को छः माह तक निरन्तर दवाईयों का सेवन करवाएंगे तथा आगर-मालवा जिले को टी.बी. मुक्त बनाने में अपना-अपना पूरा सहायोग करेंगे। बैठक में यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी कलेक्टर श्री वानखेड़े के द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस मालवीय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजीव बरसेना, जिला कुष्ठ अधिकारी आरसी ईरवार, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. विजय यादव, डॉ.मनीष कुरील, डॉ. विवेक पुल्लैया एवं सीएचओ, एएनएम, आशा व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *