युवराज सिंह चौहान -आगर-मालवा, 01 दिसम्बर/ आगर-मालवा जिले में रबी सीजन में किसानों की मांग अनुसार निरन्तर यूरिया की आपूर्ति की जाकर वितरित किया जा रहा है। इस रबी सीजन में किसानों को 01 दिसम्बर तक 13964 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है, जबकि गत वर्ष अवधि में किसानों को 8078 मैट्रिक टन यूरिया किसानों को वितरित किया गया था।
उप संचालक कृषि एनवी वर्मा ने बताया कि जिले के किसानों को सहकारी संस्थाओं के माध्यम से 9820, निजी विक्रेताओं द्वारा 3462, एमपी एग्रो द्वारा 161 एवं डबल लॉक गोडाउन से 491 मैट्रिक टन यूरिया वितरित किया गया है। जिले को 1367.4 मैट्रिक टन यूरिया की रैंक प्राप्त हुई है। जिसका वितरण भी किसानों को आगामी दिनों में किया जाएगा।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।