इंदौर का नाम स्वच्छता के साथ-साथ खानपान एवं फैशन में भी नाम रोशन कर रहा है कुछ ऐसा ही आज फिर देखने– सुनने को मिला
जी हां हम बात कर रहे हैं सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता एवं कोरोना काल में मसीहा के रूप में जाने जाने वाली शख्सियत सोनू सूद की
सोनू सूद का कल इंदौर आगमन हुआ था इंदौर आगमन के पश्चात सोनू ने उज्जैन महाकाल लोक में जाकर बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की,तत्पश्चात इंदौर आकर अपने द्वारा किए गए वादों को निभाया
कल जब सोनू होटल पहुंचे तो इंदौर के खानपान की याद आई तभी उन्होंने अपने मित्र सुनील अग्रवाल से इंदौर से क्या खाने की विशेष सामग्री लेकर जाया जा सकता है पर चर्चा की ?
चुकी अब ठंड का मौसम शुरू हुआ है इसलिए सुनील ने उन्हें इंदौर की सुप्रसिद्ध गजक शीतल गजक की गजक ले जाने का प्रस्ताव दिया जिसे सोनू ने सहर्ष ही स्वीकार कर इंदौर एयरपोर्ट पर जाते समय घर के लिए एक विशेष पैक के लिए कहा आज सुबह इंदौर से वापसी मुंबई जाते समय शीतल गजक के संचालक सन्नीराज सैनी ने इंदौर एयरपोर्ट पर सोनू सूद से मुलाकात कर गजक का विशेष पैक सोनू सूद को भेंट किया।
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।