इंदौर:- कल इंदौर हीरा नगर थाना छेत्र में फिर एक शादीशुदा हिन्दू महिला के साथ लव जिहाद की घटना घटी नबील अंसार शेख ने नवीन बनकर हिन्दू महिला से दोस्ती कर उसकी मर्जी के बगैर जबर जस्ती उससे शाररिक संबध बनाये वही उसे शादी करने का भरोसा भी देता रहा इस बीच महिला को नबील ने बताया कि में नवीन नही नबील शेख बिहार का हु ओर हालफिलहाल अभी वर्तमान में मुंबई शात रस्ता महाराष्ट में रहता हूं इन्दोर सिर्फ काम करने के लिए आया था तुझे बता दु की में मुस्लिम हु ओर तूझे मेरे साथ रहना है तो मुस्लिम धर्मांतरण कर मुझसे निकाह करना होगा नही तो तुझे ओर तेरे बच्चे को जान से मार दूंगा जब महिला आरोपी नबील अंसार शेख से परेशान हो गई
तो उसे किसी ने कहा कि आप बजरंग दल के पास जाए वहां आपकी मदद जरूर की जाएगी जिस पर महिला बजरंग दल इंदौर विभाग के सयोंजक तन्नू जी शर्मा जिला सयोजक मनोज जी यादव जितेंद्र जी शर्मा के पास पहुची ओर अपनी पीड़ा बताई की कई वर्षों से नबील मेरे साथ नवीन बनकर रह रहा था और मेरे साथ मेरी मर्जी के बगैर डरा धमकाकर शाररिक सम्बद्ध बनाता रहा ओर अब मुझे ओर मेरे बच्चे को जान से मारने की धमकी दे रहा है जिस पर तुरन्त बजरंग दल जिला संयोजक मनोज जी यादव , जितेंद्र जी शर्मा , उत्तम जी , क्रष्णा जी वाघ के साथ बड़ी संख्या में बजरंगी महिला को लेकर थाना हीरा नगर लेकर पहुचे जहा महिला ने आरोपी नबील शेख के खिलाफ पहले आवेदन दिया उसके बाद थाना हीरा नगर ने आरोपी के विरुद्ध 376 धर्मांतरण जैसे अन्य मामलों में FIR दर्ज कर ली है आरोपी अभी फरार है
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।