इंदौर में खनकती बाल पर भारत और आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी लगाएंगे चौके-छक्के…

अंतरराष्ट्रीय इंदौर खेल खबर देश विदेश फ्लैश न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश


नीलेश जैन
इंदौर के खालसा स्टेडियम में होगा दृष्टिबाधित तीसरे टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट । 10 दिसंबर को होने वाले इस मुकाबले में मिलेगा दर्शकों को मुफ्त प्रवेश। क्रिकेट एसोसिएशन फार द ब्लाइंड एमपी व जिला प्रशासन द्वारा दृष्टिबाधित एक मैच की मेजबानी करेंगे।
इदौर। दृष्टिबाधित टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है।इसमें देशभर में आठ स्थानों पर मैच खेले जाएंगे।एक मैच की मेजबानी इंदौर को भी मिली है।10 दिसंबर को होने वाले इस मैच में भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें खन-खन करती बाल की आवाज पर चौके-छक्के लगाएगी।खालसा कालेज मैदान पर होने वाले इस मैच में दर्शकों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा।
क्रिकेट एसोसिएशन फार द ब्लाइंड एमपी व जिला प्रशासन द्वारा दृष्टिबाधित एक मैच की मेजबानी करेंगे।10 दिसंबर को सुबह 9 बजे से मैच के मुकाबले खालसा कालेज मैदान में होंगे।सोमवार से वर्ल्ड कप के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। इसमें भारत, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश व नेपाल की टीमें दृष्टिहीनों के विश्व खिताब के लिए भिड़ेंगी।
वर्ल्ड कप में कुल 34 मैच देश के आठ स्थानों पर खेले जाएंगे।इंदौर को भी एक मैच की मेजबानी मिली है। आयोजन समिति के चेयमेन व कलेक्टर इलैया राजा टी व अध्यक्ष डा. अनिल भंडारी ने बताया कि सोमवार से वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है। एक मुकाबला इंदौर में भी होना है। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। मुकाबले के लिए आयोजन के ब्रांड एम्बेसेडर युवराज सिंह भी शामिल हो सकते हैं। मैच के दौरान आठ से दस हजार खेल प्रेमियों के शामिल होने की संभाावना है।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *