इंदौर में बिग बॉस विनर MC स्टैन का विरोध करणी सेना को पड़ा भारी,

इंदौर फ्लैश न्यूज मध्य प्रदेश मनोरंजन

जिला अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज

मुकेश प्रधान इंदौर — मशहूर रैपर और बिग बॉस 16 के विनर MC स्टैन पूरे देश में अलग अलग जगहों पर अपने शोज कर रहे हैं।
इसी सिलसिले में MC स्टैन बीते दिनों इंदौर भी पहुंचे थे। लेकिन इंदौर पहुंचने पर उनके साथ बदतमीजी हो गई। रैपर हाल ही में इंदौर में एक लाइव कॉन्सर्ट करने पहुंचे थे। हालांकि, यहां स्टैज पर पहुंचर कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया।
बताया जा रहा है कि इंदौर में रैपर के शो का करणी सेना ने विरोध किया, जिसके बाद उन्हें इवेंट छोड़कर जाना पड़ा। इतना ही नहीं, खबरों की मानें तो करणी सेना के लोगों ने स्टैज पर पहुंचकर ना केवल रैपर को धमकी दी, बल्कि उनके साथ मार-पिटाई भी की। शुक्रवार को इंदौर में रैपर का म्यूजिक कॉन्सर्ट होना था। लेकिन लाइव कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया।
अब इस मामले में होटल जॉर्डन की शिकायत पर करणी सेना के जिला अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। होटल जॉर्डन ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई और कहा कि, एमसी स्टैन का कार्यक्रम चल रहा था। विजय नगर एस.पी. से जिसकी अनुमति ली हुई थी। 9 बजे के करीब कुछ लोग श्रीराम के नारे लगाते हुए होटल के अंदर घुस आए और धक्का मुक्की कर अंदर स्टेज पर चले गए। जैसे ही यह लोग नारेबाजी करते हुए स्टेज पर पहुंचे तो उन्हें आता देख एमसी स्टैन कार्यक्रम बंद करके पीछे की तरफ भाग गए।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *