शून्यकाल का प्रस्ताव
सुनील जैन
अध्यक्ष जी, मैं सदन का ध्यान इंदौर नगर में 8 से 10 जनवरी तक होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए की जा रही तैयारियों की ओर आकर्षित करना चाहता हूं । इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को ध्यान में रखते हुए इंदौर में नगर निगम के द्वारा विमानतल के सामने रहने वाले लोगों के घरों के बाहर पतरे की दीवार बनाई जा रही है । ताकि इंदौर आने वाले अतिथियों को यह मकान नहीं दिखे । यह उस स्थान पर रहने वाले गरीब नागरिकों की गरीबी का मजाक है । हमारे देश के प्रधानमंत्री जब इंदौर आ रहे हैं तो उन्हे यह मालूम पड़ना चाहिए कि नगर निगम के द्वारा की गई तोड़फोड़ के कारण लोगों के घर किस तरह जीर्ण शीर्ण हो गए हैं । मैं इस तरह लोगों के घर के सामने दीवार बनाने का विरोध करता हूं और मुख्यमंत्री जी से आग्रह करता हूं कि वह हस्तक्षेप कर इस अन्याय पूर्ण कार्य को रुकवाए ।
विधायक संजय शुक्ला
विधानसभा क्षेत्र इंदौर 1
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।