उप स्वास्थ्य केंद्र खिलेडी में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया I आयोजन में अभिनय के अंतर्गत ग्रामीणों के स्वास्थ्य कार्ड ( आभा कार्ड) भी बनाए गए।

धर्म कर्म फ्लैश न्यूज मध्य प्रदेश सामाजिक समाचार स्वास्थ सेवा और आतिथ्य

खिलेडी। सोमवार को उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेले का आयोजन आयोजित किया गया जिसमें उपस्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले हैं गांव फुलेडीी, पान्दा ,पाना ,खिलेडी, के ग्राम वासियों ने स्वास्थ्य मेले में हिस्सा लिया जिसमें उनका स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए ब्लड प्रेशर शुगर कैंसर आदि बीमारियों की जांच की गई साथी डेली मेडिसन के माध्यम बीपी शुगर के मरीजों का इलाज किया गया वह मेडिसन दी गई वही आयोजन में अभिनय के अंतर्गत ग्रामीणों के स्वास्थ्य कार्ड ( आभा कार्ड) भी बनाए गए। स्वास्थ्य मेले में एएनएम सुनिता धुंध,सीएमओ प्रकाश कुमावत, के द्वारा ग्रामीण जन की जांच की गई आयोजन में सांस बहु सम्मेलन भी मनाया गया जिसमें परिवार कल्याण के बारे में जानकारी भेजें साथ ही साथ दो बालिकाओं पर परिवार कल्याण में एल टी टी ऑपरेशन करवाने पर खिलेडी की महिला का बनाकर सम्मान किया गया आयोजन में सभी गांव की महिलाएं ग्रामीण जन उपस्थित हुए आयोजन में उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम सुनिता धुंध, सीएचओ प्रकाश कुमावत, आशा पर्यवेक्षक कौशल्या पाटीदार,आशा कार्यकर्ता,मयुरी पंवार,धिरजबाला बैरागी,गीता गिरवाल,रानु खराड़ी आदी उपस्थित थे

 

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *