खिलेडी। समिप ग्राम टकरावदा मे मंगलवार शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया । भजन संध्या में सर्वप्रथम बाबा श्याम की ज्योत प्रजलित कर भजन संध्या का शुभारंभ किया गया
सर्वप्रथम प.शुभ गुरु शर्मा अकोला वाले ने भजनों की प्रस्तुति दी गायक कलाकार प्रदीप जी कुमावत खुटपला, इनके बाद गायिका अनीता जी मारू राजगढ़ भजनो की प्रस्तुति दी बास की बांसुरिया पे घणो इतरावे भजनों पर झूम उठे श्याम प्रेमी , गायिका लक्ष्मी जी मारू राजगढ़ गायक अर्जुन पंडित धार भजन संध्या के अंतिम बेला में हमारे गांव की कलाकार कालूराम वसुनिया टकरावदा द्वारा बाबा श्याम के प्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुति दी गई इस पर श्रोताओं द्वारा झूमते हुए भजनों का आनंद लिया गया भजन संध्या 2:00 बजे तक चलती रही। इसके बाद आरती उतार कर 56 भोग महा प्रसादी का वितरण किया गया।
बाबा श्याम का अलौकिक शृंगार , पुष्प वर्षा , 56 भोग व दर्शकों पर पूरी रात इत्र वर्षा की गई
सभी श्रोताओं ने बाबा श्याम की ज्योत दर्शन का लाभ लिया गया।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।