एनटीपीसी ने एनटीपीसी तलाईपल्ली से एनटीपीसी लारा सुपर थर्मल पावर परियोजना के लिए कोयले से लदे पहले रैक डिस्पैच को झंडी दिखाकर रवाना किया

छत्तीसगढ फ्लैश न्यूज व्यापार और उद्योग

भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने छत्तीसगढ़ में एनटीपीसी लारा सुपर थर्मल पावर परियोजना के लिए कोयले से लदे अपने पहले रैक को एनटीपीसी तलाईपल्ली कोयला खदान से भेजा है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0014AZ2.jpg

एनटीपीसी के अधिकारियों ने एनटीपीसी तलाईपल्ली से एनटीपीसी लारा सुपर थर्मल पावर परियोजना के लिए कोयले से लदे पहले रैक डिस्पैच को झंडी दिखाकर रवाना किया

तलाईपल्ली से लारा तक एमजीआर ट्रैक की कुल लंबाई 65 किलोमीटर है। रैक लोडिंग की शुरुआत 1600 मेगावाट एनटीपीसी लारा के लिए कोयले की आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से की गई है। यह पहल तलाईपल्ली खदान के लिए सुचारू तथा पर्यावरण के अनुकूल तरीके से कोयला पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त करती है। एनटीपीसी के मुख्य प्रबंध निदेशक श्री गुरदीप सिंह और निदेशक (वाणिज्यिक) श्री चंदन कुमार मोंडोल ने आरईडी (कोयला खनन) और आरईडी (डब्ल्यूआर II तथा ओएस) के साथ एनटीपीसी तलाईपल्ली से एनटीपीसी लारा सुपर थर्मल पावर परियोजना के लिए कोयले से लदे पहले रैक डिस्पैच को झंडी दिखाकर रवाना किया।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *