एबीयू की 59वीं महासभा 2022 नई दिल्ली में 25 से 30 नवंबर 2022 तक आयोजित की जा रही है

नई दिल्ली फ्लैश न्यूज राष्ट्रीय

प्रसार भारती, जो कि भारत का लोक सेवा प्रसारक है और जो प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठनों यथा आकाशवाणी (एआईआर) और दूरदर्शन (डीडी) की कमान संभालता है, एबीयू की 59वीं महासभा 2022 की मेजबानी कर रहा है। इस वर्ष की महासभा की थीम यह है: ‘लोगों की सेवा करना: संकट की घड़ी में मीडिया की भूमिका’। यह सम्मेलन 25 से 30 नवंबर 2022 तक होटल पुलमैन में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 27 नवंबर 2002 को सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाला ‘टीवी सॉन्ग’ फेस्टिवल भी शामिल है।

एबीयू (एशिया पेसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन) एशिया और प्रशांत क्षेत्र के प्रसारण संगठनों का एक गैर-लाभकारी, प्रोफेशनल संगठन है। 50 संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले 40 देशों के लगभग 300 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।यह कार्यक्रम ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है जब भारत की आजादी का 75वां वर्ष ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है।

इस दौरान प्रोग्रामिंग, खेल, तकनीक, महिलाओं के योगदान एवं भागीदारी, योजना और रणनीति इत्‍यादि विषयों पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों की एक श्रृंखला आयोजित करने की योजना बनाई गई है।

प्रसार भारती के सीईओ ने 26-11-2022 को होटल पुलमैन में सम्मेलन के दौरान प्रेस को अपने संबोधन में कोविड के संकट काल में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका और भविष्य के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को खुद को तैयार, अद्यतन और प्रासंगिक रखने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। एबीयू के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए नीतियों को सही स्‍वरूप देने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रसार भारती पूरी तरह से तैयार है।

यह सम्मेलन कोविड महामारी के बाद प्रसारण के क्षेत्र में अपनी तरह का पहला सम्मेलन है और इसे भौतिक या वास्‍तविक रूप में आयोजित किया जा रहा है। समस्‍त प्रतिभागी अत्‍यंत उत्साहित हैं और वे बड़े उत्साह से इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। प्रमुख प्रसारण उपकरण कंपनियां भी इस सम्मेलन में अपने नवीनतम उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शि‍त कर रही हैं।

इस सम्मेलन से विशेषकर आसियान देशों के विदेशी प्रसारकों के साथ आपसी संबंधों के मजबूत होने की उम्मीद है, अत: इस तरह से भारत सरकार की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ का समर्थन किया जाएगा। यह सम्मेलन प्रसारकों को एक-दूसरे के साथ संवाद करने, और सामान्य रूप से मीडिया उद्योग एवं विशेष रूप से लोक सेवा प्रसारकों के सामने मौजूद चुनौतियों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगा।

यह सम्मेलन इसके साथ ही भारत को विदेशी गणमान्यजनों के समक्ष अपनी उत्‍कृष्‍ट संस्कृति को प्रदर्शि‍त करने का अवसर प्रदान करेगा, और इस तरह से अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पर्यटन और ‘आत्मनिर्भर भारत’ को काफी बढ़ावा मिलेगा।

 

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *