
आलोट- मध्य प्रदेश सरकार ने लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए सीएम हेल्पलाइन की सुविधा मुहैया कराई है इस सुविधा के चलते आमजन किसी भी शासकीय कार्यालय की कोई भी अनियमितता की शिकायत कर सकता है और उसका हल अधिकारियों को तुरंत करना होता है इसी के चलते आलोट एसडीएम मनीषा वास्कले के द्वारा लगातार सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण छुट्टी के दिन भी किया जा रहा है शनिवार को एसडीएम वास्कले पूरा दिन सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए बैठती है और जितनी भी शिकायत है पूरे हफ्ते भर में की जाती है उन सभी का निराकरण वे एसडीएम कार्यालय में बैठकर करती हैं जिसके चलते आम जनों को अपनी शिकायतों का निराकरण करवाने में काफी सुविधा मिल रही है मैडम वास्कले की इस कार्यप्रणाली से आमजन अपनी समस्याओं का निराकरण करवाने में सफल हो रहे हैं शनिवार को छुट्टी का दिन होता है बावजूद उसके एसडीएम मनीषा वास्कले आम जनों की शिकायतों को लेकर निराकरण करने में लगी रहती हैं जिसके चलते आम जनों की सभी समस्याओ का निराकरण आसानी से हो जाता है।
एसडीएम मनीषा वास्कले ने बताया कि शनिवार का दिन छुट्टी का दिन होता है और उस दिन अन्य प्रशासनिक कार्य नहीं होने के चलते सीएम हेल्पलाइन की सभी शिकायतों का निराकरण शिकायतकर्ता को बुलाकर किया जाता है जो शिकायतें तुरंत हल करने जैसी होती है उन्हें तुरंत हल कर दिया जाता है और अधिकारियों को तुरंत आदेश दिया जाता है कि इनके समस्या हल की जाए और जो समस्याएं कुछ जटिल होती है उनके लिए एक समय सीमा निर्धारित कर दी जाती है जिससे आम जनता को काफी राहत मिलती है और उन्हें संतुष्ट करके ही उन्हें हम यहां से भेजते हैं।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।