ऐसा ही एक नजारा खाचरौद तहसील के घिनोदा सोसायटी में देखा गया 

फ्लैश न्यूज मध्य प्रदेश

ऐसा ही एक नजारा खाचरौद तहसील के घिनोदा सोसायटी में देखा गया

लोकतंत्र उदघोष (राधेगुरु मोकड़ी)

खाचरौद । ग्राम – घिनौदा खेती किसानी खबर सोसायटी में मिल रहा किसानों को खाद यूरिया खाद को लेकर किसानो कि भीड़ गेहू कि फसलों में डालने के लीए यूरीया खाद कि आवश्यता किसानो के लीए आम हें !ओर प्रति वर्ष यूरिया कि किल्लत होती हें अब तक सोसायटी के माध्यम से खाद केवल खाता धारकों को ही वितरित किया जा रहा था लेकिन किसानों कि आवश्यताओ को देखते हुए !शासन के आदेशानुसार अब हर बिना खाता धारक किसान को भी खाद वितरित किया जा रहा हें ! सोसायटी में खाद आने कि सूचना मिलते ही सुबह से ही किसानों कि भीड़ लगने लगी जिसे लेकर किसान आधार कार्ड ओर पावती लेकर लाइनों में लगे दीखे ओर लंबी लाईन में अपना नम्बर के इंतजार में दिन भर अड़े रहें !
ज्यादा भीड़ भाड़ होने कि सूचना पर sdm पुरुषोत्तम कुमार भी पंहुचे ओर कुछ देर बाद पुलिस दल मौके पर पंहुच कर किसानों को व्यवस्थित रूप से खाद वितरण करवाया ओर शांतिपूर्ण रूप से सभी किसानों को खाद वितरित करवाया गया ! जिसको लेकर किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा ! सोसायटी आपरेटर रामकिशन पाटीदार ने बताया कि खाद पर्याप्त हें कोई भी किसान खाली हाथ नही जाएगा ओर खाद लेने कि प्रक्रिया के लीए बायोमेट्रिक करते हुए आधार , ओर राजस्व पावती कि कॉपी देने पर दो बोरी प्रति किसान को वितरित कराया गया !

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *