ऑपरेशन गंगा पहुँचा ऊंची पहाड़ों की चोटियों तक..

खरगोन फ्लैश न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश शिक्षा स्वास्थ सेवा और आतिथ्य

 


ऑपरेशन मोड़ में चला आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान

सर्वर डाउन होने से बाधित हुई सेवा

खरगोन:-संजय यादव बाबा
शनिवार को जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ऑपरेशन गंगा का आयोजन किया गया। इस ऑपरेशन में इलेक्शन मोड़ में आयुष्मान कार्ड बनाने की शुरुआत हुई है। इस ऑपरेशन के तहत न सिर्फ नगरों की तंग गलियों में बल्कि खेत खलिहान, दुकान, भवन और भगवानपुरा व झिरन्या क्षेत्र की ऊंची-ऊंची पहाड़ियों तक गंगा ऑपरेशन में कार्ड बनाये गए। झिरन्या जनपद सीईओ श्री महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का सिलसिला शुक्रवार रात 10 बजे से ही प्रारम्भ हुआ। रात 10 बजे गांवों और फलियाओ में मुनादी कर छुटे हुए पात्र हितग्राहियों को सूचित किया गया। इसके बाद सुबह 6 बजे पुनः मुनादी की गई। सुबह से ही मैदानी अमले ने कार्ड बनाने के लिए नेटवर्क विहीन क्षेत्रों से निकल कर नेटवर्क वाले स्थल पर शिविर/कैम्प लगाए गए। इसके बाद आसपास के पूरे क्षेत्र के पात्र नागरिकों को पहाड़ों तक मोटर सायकिल से पहुँचाया गया। जो लोग आ सकते थे उन्हें प्रेरित किया गया। बड़वाह जनपद में पॉकेट्स में कुछ पंचायतें चयन कर उन पर पूरा अमले ने केंद्रित होकर कार्य किया। भगवानपुरा जनपद सीईओ श्री पवन शाह ने बताया कि गंगा ऑपरेशन में जनपद की 15 पंचायतों पर फोकस किया गया था। ये ऐसी पंचायतें है जहां आयुष्मान कार्ड लंबित रहने वालों की संख्या ज्यादा है। पहाड़ी क्षेत्रों में मोटर सायकिल से भी परिवहन कर पात्रों को नेटवर्क इलाकों तक लाया गया।

सर्वर डाउन होने से बाधित हुई सेवा

गंगा ऑपरेशन की शुरुआत सुबह 7 बजे से हुई जो निर्धारित समय 5 बजे तक होना था। झिरन्या जनपद सीईओ श्रीवास्तव ने बताया कि करीब 10 बजे तक पोर्टल ठीक से काम करता रहा लेकिन इसके बाद पोर्टल से ओटीपी ही जनरेट होना बंद हो गया। सुबह 7 से 9 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों में 447 और नगरीय निकायों में 160 कार्ड बनाये गए थे। ग्रामीण क्षेत्र में सर्वर की समस्या के कारण कार्ड बनाने की स्पीड बहुत स्लो रही। यहां 9 से 11 बजे तक 550 कार्ड बनाये गए। जबकि नगरीय क्षेत्रों में भी बड़ी स्लो स्पीड के साथ कार्य जारी रहा। नगरीय क्षेत्रो में दोपहर 3 बजे तक कुल 257 कार्ड बनाये गए।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *