धार के राजगढ़ में पुलिस को ऑपरेशन प्रहार के तहत सफलता मिली है। पुलिस टीम ने अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने कारतूस भी जब्त किए है। पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश में अवैध शस्त्र बेचने और खरीदने वाले अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
राजगढ़ थाना प्रभारी कमल सिंह पंवार ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम अमोदिया फाटे पर अवैध शस्त्र लेकर आने वाला है। जिस पर फोर्स द्वारा राजगढ़ में ईदगाह के सामने अमोदिया फाटे पर एक संदिग्ध को पकड़ा। जिसने अपना नाम तेज करण पिता बाबूलाल गणावा जाति भील उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम अमोदिया बताया। युवक की तलाशी लेने पर उसकी कमर मे एक देशी पिस्टल मय कारतुस व युवक के झोले में एक देशी पिस्टल व तीन 12 बोर के एक नाल के कट्टे मिले। युवक तेजकरण से कट्टे, पिस्टल व कारतूस का लायसेंस पूछते नहीं होना बताया।


थाना प्रभारी कमल सिंह पंवार ने बताया कि आरोपी तेजकरण के कब्जे से दो देशी पिस्टल, 32 बोर की तीन व 12 बोर के कट्टे एक नाल के व एक पिस्टल का कारतूस कीमती 40 नजर रूपये जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी युवक को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।