देपालपुर प्रदेश करणी सेना के आह्वान पर जन आंदोलन की मांगे नहीं माने जाने के कारण करणी सेना ने विरोध स्वरूप इंदौर नाका स्थित महाराणा प्रताप प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात जुलूस के रूप में इंदौर नाका बस स्टैंड बड़ चौक चमन चौराहा पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया पश्चात महाराणा प्रताप प्रतिमा पर समापन हुआ कार्यक्रम के दौरान करणी सेना द्वारा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की विरोध प्रदर्शन किया

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।