कलश यात्रा का नगर में कई स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत
युवराज सिंह चौहान-नगर गायत्री प्रज्ञा पीठ के तत्वाधान में मंगलवार 6 दिसंबर को नगर की जीवनदायिनी कंठाल नदी सोयत कला के तट पर स्थित मां गायत्री मंदिर से प्रातः 9 बजे कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ
बैंड बाजों के साथ प्रारंभ हुई कलश यात्रा नगर के भावसार मोहल्ला चाणक्य ब्राह्मण मोहल्ला छतरी चौक माधव चौक बस स्टैंड होती हुई छतरी कॉलोनी में स्थित यज्ञशाला पहुंची कलश यात्रा का नगर में नगर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया गया इसी कड़ी में नगर के माधव चौक स्थल पर नगर परिषद अध्यक्षा प्रतिनिधि पुष्कर राज सिंह जादौन उपाध्यक्ष राजेश बैरागी पार्षद प्रतिनिधि दिलीप पायलट के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्नेह स्वागत किया गया। कलश यात्रा के दौरान महिलाओं व पुरुषों द्वारा पीले वस्त्र धारण किए गए थे
गायत्री मिशन के कार्यकर्ता मुकुल भावसार ने बताया कि वेदों में गायत्री मंत्र का विशेष महत्व माना गया है गायत्री की उपासना करने से मन के सब कष्ट दूर हो जाते हैं मन में शांति मिलती है विश्व कल्याण की कामना के लिए जगह-जगह यज्ञ का आयोजन गायत्री परिवार द्वारा आयोजित किया जाता है ताकि मनुष्य अपने जीवन में एक शांति की अनुभूति को महसूस करें 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक चलाए जा रहे 24 कुंडी महायज्ञ के साथ प्रतिदिन प्रातः 6 से 8 योगशाला हवन शाला एवं दोपहर 2:00 बजे से प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन भी रखा जाएगा 9 दिसंबर को पूर्णाहुति के साथ महा प्रसादी वितरण भी होगा ।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।