युवराज सिंह चौहान आगर-मालवा, 29 नवम्बर/ कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की। शहरी एवं ग्रामीण क्षैत्र से जनसुनवाई में उपस्थित हुए 45 आवेदकों ने बारी-बारी से अपने आवेदन देकर कलेक्टर को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।
जनसुनवाई में आवेदिका सातूबाई निवासी आगर ने अपना आवेदन देकर बताया कि पति अमरसिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। पति की मृत्यु होने से परिवार के भरण-पोषण में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, आर्थिक सहायता दिलवाई जाए। कलेक्टर श्री वानखेडे ने नगर पालिका सीएमओ आगर को आवेदिका के आवेदन निराकरण के निर्देश दिए।
आवेदक नन्दराम निवासी आगर ने अधिक राशि का बिल आने पर संशोधन करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि उसकी होटल पर एक विद्युत कनेक्शन है, जिसकी प्रतिमाह 100 से 200 रिडिंग बनती है, जिसका विद्युत बिल प्रतिमाह 1000 से 2000 रुपए के बीच आता है, किन्तु नवम्बर माह में अत्यधिक रीडिंग दर्शाकर 30,344 रुपए का बिल प्रदान किया गया है। विद्युत विभाग द्वारा त्रुटिपूर्ण रूप से दिए गए बिल का संशोधन करवाकर विगत माह के अनुरूप सही रीडिंग का बिल प्रदान करवाएं, ताकि भुगतान किया जा सकें। कलेक्टर श्री वानखेड़े ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत बिल से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता से निराकरण करें, ऐसे प्रकरणों की जांच करवाकर उनका निराकरण किया जाए।
आवेदक गोपीलाल पिता दरियावसिंह निवासी परसुखेड़ी ने श्रवण यंत्र प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि पिछले चार वर्षां से एक कान से सुनाई नहीं देता है, आर्थिक स्थिति दयनीय होने से श्रवण यंत्र क्रय करना मुश्किल है, शासन की योजना में श्रवण यंत्र प्रदान करवाएं, कलेक्टर श्री वानखेड़े ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को अवेदक के आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिए।
आवेदिका सरेकुंवर बाई निवासी निपानिया बैजनाथ ने रूकी हुई वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में वृद्धावस्था पेंशन मिलती है, जो गत 4 माह से नहीं मिल रही है, रूकी हुई पेंशन का भुगतान शीघ्र करवाया जाएं, कलेक्टर श्री वानखेड़े ने सीईओ जनपद आगर को आवेदिका के आवेदन निराकरण करने के निर्देश दिए।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।