कलेक्टर ने किया झकनावदा क्षेत्र स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण..

झाबुआ फ्लैश न्यूज बिंदासबोल पोलखोल ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश शिक्षा सामाजिक समाचार

ग्राम गुलरीपाड़ा में 3 माह से नहीं मिल रहा मध्यान भोजन

झकनावदा (मनीष कुमट जैन) कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह का झाबुआ जिले के बोलासा, सेमरोड़,बोरिया झकनावदा,गुलारीपाड़ा,
भेरूपाड़ा स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया।वही ग्राम बोरिया,में नल जल योजना का जायजा लिया। व ग्राम बोरिया में प्रधान मंत्री आवास योजना प्राप्त हितग्राहियों से जानकारी भी ली की किश्त टाइम पर मिल रही की नही। बाद ग्राम गुलरी पाड़ा में शासकीय स्कूल में पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया जहां करीब 3 माह से स्कूली छात्र छात्राओं को मध्यान भोजन नहीं मिलने पर कलेक्टर ने दिए जिम्मेदार को आवश्यक दिशा निर्देश की तत्काल बच्चों को भोजन उपलब्ध करवाएं। बाद झकनावदा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय झकनावदा में भी कलेक्टर ने स्कूल का निरीक्षण कर शिक्षक की प्रशंसा की एवं स्कूली बच्चों के साथ फोटो खिंचवाए वही कई स्कूलों में मध्यान्ह भोजन को जिला कलेक्टर ने स्वयं चख कर देखा।

जर्जर स्कूल को देख दिया आश्वासन

कलेक्टर ने ग्रामीणों द्वारा हाई सेकेंडरी स्कूल की हाल स्थिति बताते हुए कहा कि यह स्कूल बिल्डिंग अति प्राचीन है वह पूर्णता जर्जर हो चुकी है वह बारिश में इसमें पानी भी टपकता है तो कलेक्टर ने उक्त बात को संज्ञान में लेते हुए कहा कि हम जल्द ही इस और ध्यान देकर स्कूल भवन हेतु उच्च अधिकारी को जानकारी प्रेषित करेंगे। इस अवसर बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *