कलेक्टर ने किया स्कूल, अस्पताल, तहसील कार्यालय का निरीक्षण…

फ्लैश न्यूज बिंदासबोल पोलखोल ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा सामाजिक समाचार

मैदानी हकीकत देखने कलेक्टर पहुंचे राऊ
आकाश चौकसे । इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी आज सुशासन सप्ताह के दौरान शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों और शासकीय सेवाओं की मैदानी हकीकत पता करने के लिए राऊ पहुंचे। राऊ में उन्होंने शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल, शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, तहसील कार्यालय के निर्माणाधीन भवन आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं और वहां उपलब्ध संसाधन और सुविधाओं को देखा। उन्होंने कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने प्रत्येक कक्ष में पहुंच कर अध्यापन व्यवस्था को देखा। उन्होंने स्कूल की साफ-सफाई और शौचालय की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बालिकाओं के लिये पृथक शौचालय बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूल भवन की छत रिपेरिंग कार्य को छत पर पहुंचकर देखा और गुणवत्ता पर असंतोष जाहिर किया। उन्होंने छत रिपेरिंग कार्य, वॉटर रिचार्जिंग कार्य तथा स्कूल में की गई अन्य खरीदी कार्य की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल भवन के एक खाली कमरे को खुलवाकर देखा और आवश्यकता के अनुसार इसका शीघ्र नव निर्माण कर उपयोगी बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूल परिसर में अनुउपयोगी रखे वाहनों को हटाने के निर्देश भी दिये।

कलेक्टर ने शिक्षक बनकर पढ़ाया विज्ञान का पाठ

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने शासकीय कन्या शाला हायर सेकेण्डरी स्कूल राऊ के भ्रमण के दौरान शिक्षक बनकर बच्चों को विज्ञान का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बच्चों को ब्लड सेल सहित बायो एवं फिजिक्स के अन्य पाठ को लगभग आधे घंटे तक पढ़ाया। उन्होंने इन विषयों के विभिन्न पहलुओं को समझाया। उन्होंने बच्चों से चर्चा भी की और उनकी समस्याओं को सुना। चर्चा के दौरान बच्चों ने उन्हें खेल मैदान और लैब की आवश्यकता बताई।

कलेक्टर राऊ के जवाहर लाल नेहरू शासकीय आयुर्वेदिक हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था का अवलोकन किया। मरीजों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी ली। यहां नए भवन की जरूरत बतायी गयी। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने इस अस्पताल के कम्पोजिट भवन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय ओर जनपद कार्यालय भी निरीक्षण किया। निर्माणाधीन कार्यालय का काम गुणवत्ता के साथ जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *