कलेक्टर वानखेड़े ने जिले में स्थित लोक परिसंपत्तियों का निरीक्षण किया

मध्य प्रदेश

 

युवराज सिंह चौहान आगर -मालवा, 11 दिसंबर। कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने रविवार को जिले में स्थित लोक परिसंपत्तियों का निरीक्षण कर नवीन निर्माण एवं अन्य संभावना को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।

कलेक्टर वानखेड़े ने निरीक्षण के दौरान छावनी वाचनालय भवन, मोदिखाना रोड स्थित शासकीय भवन, हॉटपुरा स्थित पुराना जच्चा खाना खाली भूखंड, पुराना अस्पताल भवन, बडौद दरवाजा स्थित सार्वजनिक वाचनालय भवन, न्यायालय परिसर तथा पुरानी कृषि उपज मंडी स्थित भवन एवं टिल्लर कॉलोनी स्थित पुराने खाली भवनों सहित अन्य प्राचीन शासकीय भवन एवं ऐतिहासिक महत्व की धरोहर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश एसडीएम, तहसीलदार को दिए।

कलेक्टर वानखेड़े ने लोकनिर्माण विभाग, पर्यटन होटल, पीएचई विभाग के साथ ही तहसील कार्यालय में निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए । साथ ही माल गोदाम का निरीक्षण कर कहा कि में वीडियोग्राफी करवा कर पंचनामा बनवाएं एवं देखें गोदाम में क्या-क्या सामग्री हैं । साथ ही टिल्लर कॉलोनी में शासकीय सेवकों के आवास गृहो का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए । कलेक्टर ने नगरीय नक्शा बनाने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम श्री राजेंद्र सिंह रघुवंशी, तहसीलदार दिनेश सोनी, श्री संजीव सक्सेना, आगर नगर पालिका सीएमओ श्री पवन फुल फकीर एवं पटवारी सही संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *