आदिवासी जननायक,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारतीय रॉबिनहुड के रूप में विख्यात,जल जमीन जंगल के लिए संघर्ष करने वाले,आदिवासी नायक “टंट्या मामा भील” की पुण्यतिथि पर “विधायक विशालजी पटेल” के मार्गदर्शन मैं “ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी गौतमपुरा” द्वारा उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके द्वारा किए गए कार्य को याद किया माल्यार्पण मे मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि इंदर सिंह नागर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन चौधरी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष गगन बाहेती,मंडलम अध्यक्ष जगदीश भावसार,नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजेश जागीरदार,पार्षद महेश भूत,पार्षद रमेश मालवीय,वरिष्ठ नेता सुरेश पाठक,सत्यनारायण मिस्त्री सत्यनारायण शर्मा,संजय मेहता पूर्व पार्षद ईश्वर गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी देवकरण गुर्जर,बाल कांग्रेश कैप्टन जैनम जैन, ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंत्री रवि हाड़ा,अभिषेक जैन,जुबेर शेख,नरेंद्र गाइड, राहुल परमार,मोहित पटेल आदि उपस्थित थे

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।