कुख्यात भूमाफिया दीपक जैन उर्फ दीपक मद्दा को जेल से छूटते ही खजराना पुलिस ने लिया हिरासत में

इंदौर कानून व्यवस्था क्राइम फ्लैश न्यूज बिंदासबोल पोलखोल ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश

मुकेश प्रधान इन्दौर – कुछ दिनो पूर्व कुख्यात भूमाफिया दीपक जैन उर्फ मद्दा को इंदौर पुलिस ने हिरासत में लिया था वो लंबे समय से करोड़ो की जमीन की धोखाधड़ी में फरार था। कल ही उसे कोर्ट से जमानत मिली थी उसके बाद आज उसे जेल से रिहा किया गया था ,
जेल से बाहर आते ही उसे खजराना पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया। दीपक पर गृह विभाग का फर्जी पत्र क्रमांक 3525/825/2022 का भी आरोप है । खजराना पुलिस ने उस पर धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाने और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था।
पिछले दिनों उसे क्राइम की टीम ने उत्तरप्रदेश के मथुरा वृंदावन से पकड़ा था तब उसे रासुका के तहत जेल भेजा
गया था। फिलहाल टीआई दिनेश वर्मा उससे खजराना थाना में कड़ी पूछताछ कर रहे और उसके मददगारों का भी पता कर रहे हैं।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *