खरगोन:-खरगोन जिले के ग्राम बरुड की मीरा और गोविंद के मुन्ना का थोड़ी सी देखभाल से हुआ शारीरिक बदलाव।
देखा गया कि 21 अगस्त को मुन्ना का वजन 5.5किग्रा.और दो माह बाद एनआरसी व पोषण आहार देने के बाद 3.किग्रा वजन बढ़ा गया ये तो विभाग बता रहा है लेकिन मुख्यमंत्री के दावे कन्हा बिखर गए कि मप्र अब कुपोषण मुक्त हो गया है। नही साहब खरगोन जिला आज भी कुपोषण का दंश झेल रहा है। यंहा आज भी कुपोषण के सीकर बच्चे मिल रहे है। ये हम नही आपके शासकीय विभाग ही बता रहा है आखिर वास्तव में प्रदेश व खरगोन जिला कब इससे मुक्त होगा ये आप और अधिकारी भली भांति जानते है। लेकिन पुनः इस और जोर शोर से ध्यान देना होगा अन्यथा फिर पांव पसार लेगा कुपोषण।
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।