ठेकेदार द्वारा हो रहा घटिया निर्माण कोई जिम्मेदार नही
पवन नाहर थांदला
मध्यप्रदेश शासन ने कोरोना संक्रमण के खतरें को देख कर जिला स्तर पर सजग रहने के निर्देश जारी कर चुका है वही जिला स्वास्थ्य विभाग इसकी गम्भीरता को समझ नही पा रहा है तभी उसके द्वारा कोरोना मोकपोल रिहर्सल फिसड्डी साबित हुई। थांदला नगर में शासकीय अस्पताल नए भवन में संचालित हो रहा है जिसे करीब एक वर्ष होने जा रहा है नए भवन के रंग रोगन के बाद पुनः काम शुरू हो गया जिसमें ऊपरी मंजिल पर हाल के साथ अन्य ओपीडी कक्ष बनाये जाना है। मध्यप्रदेश शासन ने इस बार जिला स्वास्थ्य विभाग से काम न करवाकर इसे भोपाल से ही करवाना बेहतर समझा लेकिन इस बार तो काम के घटिया स्तर ने पहले के सारे रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। यहाँ लगने वाली सामग्री को लेकर जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों ने कई बार आवाज उठाई लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात। ठेकेदार स्थानीय बीएमओ की सुनता नही जिला स्वास्थ्य अधिकारी दखल देते नही तो इसका खामियाजा यहाँ आने वाले हर मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। पूरे परिसर में रेत, गिट्टी सीमेंट बिखरी पड़ी है तो इनके द्वारा होने वालें निर्माण कार्य की सामग्रियों से परिसर में बड़े बड़े गढ्ढे हो गए है जो यहाँ आने वाले आकस्मिक रोगियों व दुर्घटनाओं से शिकार मरीजों के लिए बड़ा खतरा बन गए है। वही जन भागीदारी से व शासकीय ऑक्सीजन प्लांट के पास भी इन्ही सामग्रियों का अंबार लगा हुआ है ऐसे में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मोकपोल रिहर्सल की महज औपचारिकता ही हुई। ठेकेदार कार्य में रुचि नही ले रहा है वही सब ठेके पर कछुआ गति से काम चलाऊ काम ही हो रहा है फिर भी जिला प्रबंधन कोई ठोस कार्यवाही नही कर पा रहा है यह समझ से परे है।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।