शिवसेना महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायकों के बागी होने के साथ साथ मध्य प्रदेश के भी जयचंद बागी गुट में सम्मिलित होकर जिसकी बरसों से खा रहे थे उसके साथ गद्दारी कर शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव साहब का साथ छोड़ दिया था तब से मध्यप्रदेश शिवसेना राज्य प्रमुख की कुर्सी खाली थी प्रदेश के पुराने शिव सैनिकों में व पुराने पदाधिकारियों में नये राज्य प्रमुख को लेकर काफी समय से काफी उत्साह था जो शिव🦁सेना (बालासाहेब ठाकरे) हिंदू ह्रदय सम्राट शिवसेना संस्थापक बाला साहेब जी ठाकरे के आशिर्वाद से शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव बाला साहब ठाकरे व राष्ट्रीय सचिव अनिल जी देसाई ,राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जी राऊत साहेब ,राष्ट प्रवक्ता अरविंद सावंत साहेब ,शिवसेना उपनेता नितिन बानगुड़े राष्ट्रीय संगठक अशोक जी तिवारी, राष्ट्रीय संगठक रविन्द्र कुर्वेशकर व राष्ट्रीय नेतृव के आदेशानुसार शिवसेना उद्धवबालासाहेब मध्यप्रदेश राज्यप्रमुख के पद पर श्री सुनील जी शर्मा सीतामऊ मन्दसौर को मनोनीत किया सभी पुराने ने शिवसैनिकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है इष्ट मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मोबाइल के माध्यम से बधाई शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया ऐसा लग रहा है कि मध्य प्रदेश में शिवसेना पुनः तीसरी शक्ति के रूप में उभर कर सामने आएगी और हिंदुत्व का परचम पूरे मध्यप्रदेश में लहरायेगी
नाहरसिंह गौड़
शिव🦁सेना IT Cell राज्य प्रमुख
9993988815

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।