इंदौर : MPCA इंदौर सम्भाग में एक ऐसे प्रशिक्षक को प्रशिक्षण पद की जिम्मेदारी देता चला आ रहा है,जिसका प्रदेश स्तर पर क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में बैट,बॉल, केचिंग,फील्डिंग और फिटनेस से लेकर कही कोई योगदान नहीं रहा है । यह व्यक्ति जिसका नाम जीतू तोमर बताया गया है, यह और इसका क्लब MKCC पर बच्चो को फर्जी तरीकों से इन्दौर संभाग की क्रिकेट टीम में खिलाने के आरोप लग चुके है,जिसके कारण यह और इसका क्लब कई विवादो से होते हुए इंदौर के मुख्य समाचार पत्रों की सुर्खिया बन चूका है,इस व्यक्ति को पीछले वर्ष इंदौर संभाग के अंडर -15 प्रशिक्षक (coach) पद का दायित्व दिया गया था जिसका निर्वाहन यह संपूर्ण ढंग से नहीं कर सका और अब इस व्यक्ति को अंडर-18 के प्रशिक्षक के रुप में देखे जाने की बात चल रही है ।
हम आपको बताते चलें सूत्रों के हवाले से यह बात प्रकाश में आई है की जीतू तोमर जिसे पीछले वर्ष इंदौर सम्भाग की अंडर-15 टीम का प्रशिक्षक (coach) बनाया गया था उस व्यक्ति के नाम आज तक प्रदेश क्रिकेट के इतिहास में बैटिंग, बॉलिंग,फील्डिंग के नाम पर कही कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं है, फिर क्यू ऐसे व्यक्ति को प्रशिक्षण का दायित्व सौंपकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । आज देखने और समझने वाली बात यह है की इन्दौर क्रिकेट एसोसिएशन या मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को अपने ही शहर में कोई ऐसी प्रतिभा नज़र नहीं आ रही है,जिसने प्रदेश से लेकर देश तक उच्च स्तरीय खेल में खेलकर अपने शहर,प्रदेश और देश को पुरी दुनियां में गौरवान्वित किया हो, या फिर नज़र तो आता है परंतु अपनी आंखो पर पट्टी बांधकर इन बातो को अनदेखा किया जा रहा है ।
आई ए पठान (पत्रकार एवं खेल विश्लेषक) ने इस बात पर चिंता ज़ाहिर करते हुए एक पत्र BCCI,MPCA, को भी लिखा है जिसमे उन्होने उच्च अधिकारी से कहा हे की यदि हमें क्रिकेट में वास्तविक प्रतिभाओं को जन्म देना है और उन्हें क्रिकेट की संपूर्ण समझ देना है, जो आगे चलकर अपने शहर,प्रदेश और देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करें तो हमें इन प्रतिभाओं का दायित्व किसी काबिल हाथों में देना होगा जिसके कारण यह बच्चे अपनी काबिलियत का दमखम पुरी दुनियां को दिखा सके । पठान ने BCCI एवं MPCA से ईमेल पत्र के माध्यम से यह आग्रह किया है बच्चो का दायित्व उन काबिल अफसरो और सीनियर खिलाड़ियों के हाथ में होना चहिए है जो इस समय एसोसिएशनो में बड़े पद पर पदस्थ हैं,पठान ने कहा है की सब जानते है सिस्टम में राजनीति का हस्तक्षेप है, परंतु हस्तक्षेप कही भी हो उसको खत्म किया जा सकता है, उन्होने कहा है किसी भी सिस्टम में यदि राजनीति प्रवेश करेगी तो उसे दीमक की तरह खा जायेगी ।
आई ए पठान का कहना है की वो यह सब किसी से जाति दुश्मनी के लिए नहीं करते है, उनका कहना है वो बच्चो के वर्तमान और भविष्य में सुधार के साथ एक नए खेल जगत का निर्माण देखना चाहते है ।
धन्यवाद
आई ए पठान (विश्लेषक)

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।