क्षेत्रीय विधायक एवं थाना प्रभारी व अन्य जनप्रतिनिधियों के सामने रखी स्कूल में महिला आरक्षक की नियुक्ति की मांग

फ्लैश न्यूज

स्कूल में छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने आगे आई केबिनेट की प्रभारी प्राचार्य छात्रा

लोकतंत्र उदघोष आकाश कुशवाह नालछा :- शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नालछा में एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आए क्षेत्रीय विधायक पांचीलाल मेड़ा के सामने विद्यालय केबिनेट की प्रभारी प्राचार्य छात्रा नंदनी ओमप्रकाश कुशवाह ने छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की छात्रा ने बताया की कई लड़के स्कूली राह में जगह जगह झुंड बनाकर खड़े रहते है ओर कई बाइक से बार बार स्कूल परिसर के चक्कर मारते है जिससे स्कूल का माहौल खराब होता है इसलिए सुबह शाला लगते समय,दोपहर में लंच के समय और शाम को छुट्टी के समय महिला आरक्षक की तैनाती स्कूल परिसर में की जाए और शाला लगने व छुट्टी के समय पुलिस वाहन द्वारा रास्ते मे भ्रमण किया जाए जिनसे ऐसे शरारती तत्व जिनकी वजह से माहौल खराब होता है और पढ़ाई बाधित होती है उनकी पहचान की जा सके विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में मौके पर मौजूद थाना प्रभारी जयराज सोलंकी को तत्काल निर्देशित किया कि यहाँ महिला आरक्षक की नियुक्ति की जाए और स्कूल लगते समय और छुट्टी के समय दोनो समय पुलिस वाहन भेजा जाए जिसने छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके जिस पर थाना प्रभारी जयराज सोलंकी ने अगले दिन से ही उक्त व्यवस्था सुचारू रूप से लागू करने की बात कही है इस दौरान जनपद अध्यक्ष रेखा जितेंद्र मालीवाड़,जनपद उपाध्यक्ष दिलीप डावर,विकास खंड शिक्षा अधिकारी बीएम चौरासिया,ब्लाक मेडिकल ऑफिसर चमनदीप अरोरा,भाजपा जिला मंत्री पवन कुशवाह,नालछा सरपंच मोहन डावर,उपसरपंच राकेश कुशवाह, ब्लाक कांग्रेस कार्यवाह अध्यक्ष विनोद इंदुलकर,पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष राठौड़,भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष डॉ महेश यादव,पूर्व सरपंच भोजपाल दरबार व दिनेश डावर,प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक मिरदवाल,पूर्व उपसरपंच विनोद ठाकुर,समाजसेवी चंद्रशेखर कुशवाह,भाजयुमो के निखिल ग्वाल,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रूपसिंह मंडलोई,लक्की सेन,पत्रकार ऋषिराज जायसवाल,अरविंद कुशवाह,ओमप्रकाश मंडवाल,विनीत यादव एवं रविन्द्र सिसौदिया सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिकाऐं एवं विद्यार्थी मौजूद थे

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *