खनिज विभाग ने 03 ट्रेक्टर ट्रॉली मुरुम एवं 01 जे. सी. बी मशीन जप्त साहब को जब आदेश मिलता है तब एक कार्यवाही हो जाती है अन्यथा …

कानून व्यवस्था फ्लैश न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़ भ्रष्टाचार मध्य प्रदेश राजनीति राज्य

संजय यादव बाबा
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देशन में जिला खनिज अधिकारी घनश्याम धनगर की टीम ने बुधवार को ग्राम बड़गाव सेंधवा क्षेत्र मे अवैध खनिज उत्खनन /परिवहन की आकस्मिक जाँच की। जाँच के समय 03 ट्रेक्टर ट्रॉली मुरुम एवं 01 जे. सी. बी मशीन, अवैध मुरुम उत्तखनन/परिवहन मे संलिप्त पाये जाने पर जप्त कर ग्रामीण थाना सेंधवा की सुरक्षा मे खड़े किये गये ।
6 दिन पहले भी हुई थी यंहा कार्यवाही लेकिन अंजड़ से बड़वानी के बीच विराम
जी हाँ बड़वानी जिले में आवेध उत्खनन का काला कारोबार रुकने का नाम नही ले रहा है यंहा गिट्टी मुरहम तो बालू रेत, कालीरेत का मा नर्मदा से खनन रुकने का नाम नही ले रहा जबकि कलेक्टर के लाख सख्ती के बाद भी शुस्त बेटे है अधिकारी अवली, सेगांव , पिपलूद जंहा से बड़ी मात्रा में बालू व काली रेत का उत्खनन मा नर्मदा को छलनी कर निकाली जा रही है। ये माफिया रेत के ट्रेक्टर खेतो के गुप्त रास्तो से कुक्षी बायपास हाइवे से होते हुए बड़वानी पँहुचते है और रेत को 2500 से 4000 रुपए में ठिकाने लगा देते है लेकिन खनन विभाग आंखों में सूंरमा लगा कर अंजड़ बड़वानी रोड़ पर इनका रस्ता देखते है जबकि इनकी आंखों में ये माफिया धूल झोंक कर खेतो के अंदर बने पगड़न्ड़ी रोड़ से रेत ले जाने में कामयाब हो जाते है हालांकि हर बार कलेक्टर के कहने पर ही होती है कार्यवाही अन्यथा खनिज विभाग मोन साधना में लीन रहते है। पहले भी और बुधवार को भी कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा के निर्देशन में एसडीएम बड़वानी एवं जिला खनिज अधिकारी घनश्याम धनगर के मार्गदर्शन में गठित टीम ने 8 दिन पहले ओझर एवं बिजासन, सेंधवा क्षेत्र मे अवैध खनिज उत्खनन परिवहन की आकस्मिक जाँच की गई। इस दौरान बिना अवज्ञा के अवैध रूप से काली रेत एवं गिट्टी का परिवहन करते हुए ओझर से 2 ट्रेक्टर-ट्रॉली गिट्टी एवं बिजासन, सेंधवा से 03 ट्रैक्टर-ट्राली अवैध परिवहन मे संलिप्त पाये जाने पर जप्त किए थे।

एसडीम बड़वानी एवं जिला खनिज अधिकारी घनश्याम धनगर ने बताया था कि जिले में आगे भी अवैध एवं बिना अनुमति के रेत एवं खनिज उत्खनन के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। लेकिन कार्यवाही होती है तो सेंधवा तरफ जबकि अंजड़ से बड़वानी के बीच कई गोपनीय रास्तो से काली रेत का बड़ा काला कारोबार प्रसासन की नाक के नीचे आज भी जारी है। लेकिन प्रशासन है कि ऊपरी तौर पर कार्यवाही कर इतिश्री कर रहा है जबकि बागड़-बिल्ले गोपिन रास्तो का उपयोग कर रेत के काले कारोबार को अंजाम आराम से दे रहे है।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *