खनियाधाना स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में चाय एवं पकोड़े का स्टॉल लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
संविदा कर्मियों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाएं हुई डावाडोल
खनियांधाना (अतुल जैन) संपूर्ण मध्यप्रदेश में कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए स्वास्थ्य सेवाएं जन जन तक पहुंचाने वाले संविदा स्वास्थ्य कर्मियों कि कोरोना काल बीत जाने के बाद मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोई सुनबाई ना होने पर एवं अपनी बिभिन्न समस्याओ को लेकर आज मजबूरन समस्त मध्यप्रदेश मे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को बैठना पड़ा खनियाधाना में भी खनियाधाना स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में सैकड़ों की संख्या में संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए चाय एवं पकौड़े का स्टाल लगाए हुए संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि परमानेंट स्वास्थ्य कर्मिओ कि तरह हम भी पूर्ण समर्पण के साथ अपनी सेवाएं प्रदान करते है परन्तु हमें परमानेंट स्वास्थ्य कर्मिओ कि तुलना मे किसी तरह कि सुविधाएं या वेतन प्राप्त नहीं होता जिस बजह से संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपने परिवारों का भरण पोषण भी अच्छे से नहीं कर पा रहे है कई बार अपनी मांगें उच्च अधिकारियों के सामने रखी है परंतु किसी तरह की भी सुनवाई नहीं हुई है अतः मजबूर होकर हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है इसके बाद भी यदि शासन प्रशासन द्वारा हमारी मांगों को नहीं माना जाता है तब मजबूर होकर हमें उग्र आंदोलन करना पड़ेगा
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।