उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के बाहर सेफ्टी टैंक में मच्छरों की भरमार..

धार निर्माण फ्लैश न्यूज मध्य प्रदेश स्वास्थ सेवा और आतिथ्य

5 महीने पहले धार कलेक्टर ने निरीक्षण करने पहुंचे थे खिलेडी उप स्वास्थ्य केंद्र पर गुणवत्ता की निकली कमियां को सही करने का दिया था कलेक्टर के निर्देश मगर 5 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंचे निर्माण कंपनी के ठेकेदार


खिलेडी। गांव के नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के अधूरे निर्माण कार्य के चलते भवन के आसपास फैल रही हैं गंदगी ठेकेदार की लापरवाही के चलते उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के सेफ्टी टैंक में मच्छरों की भरमार मच्छरों से परेशान उप स्वास्थ्य केंद्र के सिएचोओ

ज्ञात रहे कि 2021 जनवरी माह में खिलेडी गांव के जर्जर उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए नेशनल हेल्थ मिशन में 30 लाख से अधिक राशि की स्वीकृति पर मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा केबी कंट्रक्शन इंदौर के द्वारा भवन निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था ठेकेदार द्वारा भवन निर्माण कार्य तो कर दिया गया मगर के आसपास बाउंड्री भवन परिसर कंक्रीट सेफ्टी टैंक पाइप निकासी आदि कई तरह के कार्य बाकी छोड़ कर चले गए इसको लेकर बीते 30 जुलाई को तत्कालीन धार कलेक्टर डॉ पंकज कुमार जैन के द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण करने भी पहुंचे थे कलेक्टर ने नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निरीक्षण किया था जिसमें गुणवत्ता में कमी मिली जिसको लेकर कलेक्टर द्वारा ठेकेदार इंजीनियरों को लताडा भी था भवन का अधूरे कार्य को अति शीघ्र कार्य करने व उप स्वास्थ्य केंद्र भवन तक रास्ता सही करने के निर्देश दिए गए थे कलेक्टर के निर्देश के बाद भी आज तक ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया नाही आज तक उप स्वास्थ्य केंद्र भवन तक रास्ता भी सही नहीं किया गया है

आसपास कार्य बाकी है
उप स्वास्थ्य केंद्र सीएचोओ प्रकाश कुमावत ने बताया कि पुराना भवन जर्जर होने से हमें बैठने की परेशानी थी तो आगे से निर्देश अनुसार हमने अभी भवन को हैंड वर्क कर लिया था ठेकेदार ने हमें कहा था कि बाकी का कार्य बहार का हम अति शीघ्र कर देंगे आप अभी नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र में कार्य चालू करें मगर भवन तक आने का रास्ता सही नहीं होने से प्रति मंगलवार महिलाओं को आने-जाने में परेशानियां होती हैं वही भवन में सबसे बड़ी परेशानी आसपास बाउंड्री वाल नहीं है अधूरे कार्य पूर्ण करने के लिए ठेकेदार को कई बार फोन भी लगाया वह लिखकर आवेदन भी दिया गया मगर आज तक ठेकेदार नहीं आए हैं उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के बाहर बने सेफ्टी टैंक के अंदर मच्छर बहुत होने से मच्छर भवन के अंदर आ जाते हैं मच्छरों के काटने से मैं स्वयं दो बार बीमार हो चुका हूं की टैंक के पाइप में अधिक मच्छर देखकर मैंने पाइप के आसपस गीली मिट्टी लगाकर कपड़ा बांधा है मगर मच्छर अधिक बाहर नहीं निकलने से सेफ्टी टैंक के अंदर मच्छर मार रहे हैं पानी खराब हो रहा है भवन के अंदर बहुत मच्छर हैं ठेकेदार द्वारा अंदर नल फिटिंग भी सही नहीं की गई है

जिम्मेदार कहते हैं दो-तीन दिन में अधूरे कार्य को पूरा कर
भवन निर्माण केवी कंस्ट्रक्शन के सौरभ बंसल ने बताया कि अभी एक दो जगह काम चल रहा है दो-तीन दिन में खिलेडी उप स्वास्थ्य केंद्र मैं जो कार्य अधूरे हैं उन्हें शीघ्र पूरा कर देंगे बाउंड्री वॉल के लिए भवन के आसपास चेर खोदी जाएगी भवन के आसपास रास्ता भी सही कर दिया जाएगा दो-तीन दिन में खिलेड़ी पहुंच रहे हैं

 

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *