खिलेडी गांव से दो दिनों में 13 सदस्यों का तीर्थयात्रियों का दल तीन धाम की तीर्थ गंगा सागर की यात्रा पर रवाना हुए।

फ्लैश न्यूज मध्य प्रदेश सामाजिक समाचार

खिलेडी। गंगासागर तीन धाम तीर्थ के दर्शन स्नान करने के लिए खिलेडी गांव से दो दिन में 13 सदस्यीय तीर्थयात्रियों का दल बुधवार सुबह रवाना हुआ। यह तीर्थयात्री जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम और गंगा सागर की यात्रा करके 45 दिनों के बाद वापस अपने नगर और क्षेत्र में लौटेंगे। “सारे तीरथ बार बार, गंगासागर एक बार” मकर संक्रांति पर्व पर गंगा सागर दर्शन स्नान करने के लिए गांव से।
तीर्थयात्रियों के दल ने यात्रा पर जाने से पूर्व गांव के सभी मंदिरों में पहुंच कर पुजा अर्चना कर दर्शन किए वही गांव के ग्रामीणों ने तीर्थयात्रियों को तीर्थ यात्रा पर जाने वालों को ढोल-ढमाकों के साथ नगर भ्रमण करते हुए फुलेडी फाटे स्थान पथवारी मंदिर पहुंचकर सभी यात्रियों ने पथवारी मंदिर जाकर पंडित सुभाष चंद्र चौबे के द्वारा पूजा-अर्चना कराकर बड़े बुजुर्ग व परिजनों का आशीर्वाद लेकर वह तीर्थ यात्री बस ड्राइवर वह बस का भी पुजा अर्चना कर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए ।
तीर्थयात्रियों का पहला पड़ाव उज्जैन रहेगा बाबा महाकाल दर्शन के साथ तीर्थ यात्रा शुरू होगी। वहीं आज गुरुवार भी गांव से दो तीर्थयात्री गंगा सागर यात्रा के लिए निकलेगे

 

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *