खेलो से जीवन और खेल भावना से जीवन जीवंत बन जाता है :- तहसीलदार नागर.

खेल खबर फ्लैश न्यूज मध्य प्रदेश शिक्षा

विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय चयन स्पर्धा का हुआ समापन,विजेताओं को प्रमाणपत्र भेंट कर किया गया सम्मानित

लोकतंत्र उदघोष आकाश कुशवाह नालछा :

खिलाड़ी में खेल भावना का होना बहुत जरूरी होता है खेलो को खेल भावना के साथ अनुशासित होकर खेलना चाहिए खेल से जीवन और खेल भावना से जीवन जीवंत बन जाता है हार जीत खेल का हिस्सा होती है और हमे जितने के लिए निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए अब खिलाड़ी खेलो के माध्यम से भी अपना बेहतर कैरियर बना सकते ये बस खिलाड़ी को अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखने की आवश्यकता होती है उक्त व्यक्तव्य नालछा तहसीलदार सुरेश नागर ने खिलाड़ियों को मार्गदर्शित करते हुए कहे,आयोजन था मुख्यमंत्री कप 2022 के तहत नालछा विकासखंड की चयन स्पर्धा के समापन अवसर का,विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय चयन स्पर्धा का आयोजन नालछा के संत श्री सर्वेश्वर ग्रामीण खेल परिसर में आयोजित किया गया जहां पहले दिन बालक वर्ग और दूसरे दिन बालिका वर्ग में कबड्डी,एथलेटिक्स,फुटबाल ओर खो-खो(वालीबॉल ओर कुश्ती का आयोजन पीथमपुर में 24 नवम्बर को आयोजित किया गया था)

आदि खेलो का आयोजन किया गया चयन स्पर्धा में पहले दिन का शुभारंभ ग्राम पंचायत नालछा सरपंच मोहन डावर एवं उपसरपंच राकेश कुशवाह एवं दूसरे दिन का शुभारंभ पुलिस थाना नालछा पर पदस्थ महिला आरक्षक सुश्री अल्का सिंह एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा नालछा मंडल अध्यक्ष डॉ महेश यादव आदि के द्वारा राम पालकी धाम के ब्रह्मलीन संत 1008 श्री सर्वेश्वरदासजी महराज के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन अर्चन कर किया चयन स्पर्धा में बालक व बालिका वर्ग में कुल 600 से अधिक बालक-बालिकाओं ने भाग लिया बालक वर्ग में कबड्डी में इंडोरामा की टीम विजेता व सेंट जोन्स हायर सेकेंड्री स्कूल पीथमपुर की टीम उपविजेता रही वही खो-खो में गुरुकृपा स्कूल बगड़ी की टीम विजेता व शासकीय माध्यमिक विद्यालय नालछा की टीम उपविजेता रही वही बालिका वर्ग में कबड्डी में एन.सी.ए.नालछा की टीम विजेता व शासकीय मॉडल स्कूल नालछा की टीम उपविजेता रही वही खो-खो में मॉडल स्कूल नालछा की टीम विजेता व शासकीय हाई स्कूल बगड़ी की टीम उपविजेता रही समापन अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दिलीप डावर,नालछा तहसीदार सुरेश नगर,पंडित निर्मल इंदुरकर,जनपद सदस्य नालछा पवन कुशवाह,सामाजिक कार्यकर्ता शेखर कुशवाह,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष कपिल चौधरी,पूर्व सरपंच भोजपाल सिंह ठाकुर,भाजपा खेल प्रकोष्ठ नालछा मंडल संयोजक दुर्गेश शर्मा आदि ने विजेता व उपविजेता टीम एवं एथलेटिक्स स्पर्धा में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया

स्पर्धा से चयनित खिलाड़ी जिलास्तर पर भाग लेंगे कार्यक्रम का संचालन धार जिला क्रिकेट एसोसिएशन उपाध्यक्ष निखिल ग्वाल ने किया व अंत मे आभार खेल एवं युवा कल्याण विभाग नालछा विकासखंड युवा समन्वयक पूजा गुप्ता ने माना चयन स्पर्धा में पीटीआई पवन पंवार एवं योगेश तिवारी,दीपक कुशवाह,प्रकाश पटेल,आशीष कुशवाह,रवि कुशवाह,आयुष सेन,अनमोल ठाकुर,जतिन जाट,कुलदीप आर्य,संजय गिरवाल,यावेंद्र सिंह ठाकुर,राघवेंद्र सिंह ठाकुर,बादल जाट,शिवम जाट आदि सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *