गवलीपुरा से मेरा राजनीतिक नही बल्कि पारिवारिक रिश्ता है – विधायक ग्रेवाल विधायक निधी से स्थापित आन्तरिक शारीरिक व्यायाम जीम का हुआ लोकार्पण

फ्लैश न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़

गवलीपुरा के युवाओ की काफी समय से मांग थी कि यहा पर जीम की सौगात मिले, गवलीपुरा से मेरा राजनीतिक नही बल्कि पारिवारिक रिश्ता है इसलिए गवलीपुरा के नागरिको और युवाओ का हक भी बनता है साथ ही हनुमान मंदिर से कब्रस्तान तक सीसी रोड निर्माण के लिए भी टैण्डर प्रक्रिया हो गई है और आगे जो भी गवलीपुरा क्षेत्र की मांगे होगी उन्हे तत्परता से पूर्ण किया जाएगा, यह बात विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा मंगलवार को गवलीपुरा के वार्ड क्र. 2 मे हनुमान मंदिर पर विधायक निधी से 6.89 लाख की लागत से स्थापित आन्तरिक शारीरिक व्यायाम जीम के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। आन्तरिक शारीरिक व्यायाम जीम के स्थापित होने से नगर के युवाओ को सुविधा मिलेगी। जीम के लोकार्पण के अवसर पर संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का भी आयोजन किया गया, इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष बलराम यादव, पार्षद देवकरण यादव, पूर्व पार्षद संजय जायसवाल, प्रथम गर्ग, पार्षद अनिल गोखले, लालजु यादव, दौलत यादव, दुलीचंद यादव, हुक्मीचंद यादव, धर्मेन्द्र यादव, रवि यादव, बंटी ग्रेवाल, हुकम यादव, प्रकाश यादव, महेन्द्र यादव, बाबुलाल यादव, निहाल यादव, राहुल यादव आदि उपस्थित रहे।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *