पवन नाहर थांदला ग्राम उदय गंज ग्राम पंचायत छायन ब्लॉक थांदला में स्वराज स्वयंसेवक सम्मेलन का आयोजन वागधरा संस्था द्वारा किया गया इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य गांव के विकास के लिए एक ऐसा स्वयंसेवक तैयार करना जो गांव के साथ मिलजुलकर योजना बनाएं और रूपरेखा तैयार करें यह सब कार्य किसी बाहरी संस्था या समूह द्वारा नहीं किया जा सकता है इस प्रकार की सहभागिता के लिए जो लोग समाज में आर्थिक सामाजिक व सांस्कृतिक विकास के लिए निस्वार्थ भाव से मानव मात्र के लिए कार्य करें ऐसे स्वयंसेवक तैयार करना साथ ही स्वयंसेवक क्या है उसका क्या समाज में महत्व है उसकी क्या भूमिका एवं स्वयंसेवक की अपेक्षित जिम्मेदारियां वह स्वयं सेवक कि भविष्य में संभावना है साथ ही वाग्धारा के साथ मिलकर स्वयंसेवक को नेतृत्व करने का अवसर मिले इस हेतु एक दिवसीय स्वराज स्वयंसेवक सम्मेलन का आयोजन किया गया वाग्धारा संस्था से सोहन नाथ योगी ने सम्मेलन में आए सभी स्वयंसेवकों का स्वागत करते हुए सम्मेलन का शुभारंभ किया और इस सम्मेलन के उद्देश्यों के बारे में बताया इसी के साथ जनजाति स्वराज संगठन के सदस्य गेंदाल भाई वह सुभा भाई ने अपने द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों को स्वयंसेवकों को अवगत करवाया और स्वयंसेवकों से भी आग्रह किया कि संगठन के साथ मिलकर काम करने से ज्यादा से ज्यादा समुदाय का भला हो वाग्धारा संस्था से प्रशांत थोरात ने स्वयंसेवकों को विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि स्वयंसेवकों को किस तरह समाज में कार्य करना है बताया गया।
इस सम्मेलन में थांदला ब्लॉक के 30 गांव से 120 स्वयंसेवकों ने भाग लिया वह वाग्धारा संस्था से टीना रायपुरिया, दीपक कुमार पारीक,बाबूलाल जाट व सहजकर्ता प्रकाश वसाया व शरद कटारा उपस्थित रहे l
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।