आतिशबाजी कर मिठाई वितरित कर मनाया जश्न
झारडा राहुल पोरवाल
गुजरात में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक प्रचंड जीत दर्ज करने पर झारडा नगर में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक बहादुर सिंह चौहान के नेतृत्व में मिठाई वितरित कर भव्य विजय जुलूस डीजे व डोल के साथ निकाला गया नगर के प्रमुख मार्ग से निकाले गए जुलूस का समापन गणेश चौक पर सभा के रूप में हुआ जहां पर विधायक चौहान ने अपने संबोधन में बताया कि यह प्रचंड जीत हर कार्यकर्ता की जीत है हर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता की मेहनत से ही आज पार्टी यहां पर पहुंची है जुलूस में विधायक चौहान के साथ भाजपा वरिष्ठ नेता कृष्णकांत पोरवाल जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवनारायण सूर्यवंशी विधायक प्रतिनिधि धीरेंद्र सिंह चौहान,विजय सोनी अंतिम कुमावत अजय कुमावत राकेश कुमावत, गणेश पटेल आदि पदाधिकारी, भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।