शिरीष सकलेचा- बड़ावदा
सादाखेड़ी आंगनवाड़ी में कार्यरत दिव्यांग बेटी ललिता धाकड़ काफी समय से एक बैटरी चलित मोटर बाइक की मांग प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से कर रही थी जिसकी यह मांग अब पूरी हुई है। पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत को लगभग 15 दिनों पूर्व उक्त दिव्याग ने इस आशय का एक मांग पत्र दिया था। उसके पश्चात कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत की अनुशंसा पर उक्त दिव्यांगों को लगभग 42 हजार कीमत की मोटरबाइक स्नेह नागदा के संस्थापक पंकज मारु, पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत आदि की उपस्थिति में यह मोटरबाइक भेट की गई दिव्यांग ने उक्त मोटरबाइक प्राप्त करते हुए काफी हर्ष प्रकट किया व गहलोतद्वय व सांसद अनिल फिरोजिया के प्रति आभार व्यक्त किया।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।