महिला मोर्चा को मजबूत बनाने के लिये जिला अध्यक्ष किरण सूर्यवंशी ने ली बैठक ली भाजपा महिला मोर्चा की बैठक स्थानीय चारभुजा नाथ मंदिर पर हुई जहाँ महिला मोर्चा की नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष श्रीमती जमना अजय भावसार का स्थानीय कार्यकर्ताओ ओर जिला पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया बैठक को सम्बोधित करते हुए किरण सूर्यवंशी ने आगामी कार्य योजना ओर महिला मोर्चा को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के लिये चर्चा की उन्होंने वार्ड ओर पंचायत स्तर तक पहुँचकर नई कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचार धारा से कैसे जोड़े इस पर ध्यान देने की बात कही उन्होंने आग्रह किया खासकर जिले ओर मंडल में जो बहने पदासीन है उन बहनों की जिम्मेदारी है कि वह केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिये जो योजनाएं चलाई जा रही है उनका लाभ हितग्राही महिलाओं तक पहुचे जो महिलाएं लाभ से वंचित है उनकी मदद करना मोर्चा पदाधिकारी की जिम्मेदारी है बैठक में मंडल कार्यकारणी को लेकर भी मंथन हुआ जिसमें जिला प्रभारी डॉ रीता उपमन्यु मंडल प्रभारी रानी पांचाल महामंत्री हेमलता डोगर रचना छापेकर सविता कोसल रेशमा चौहान उपाध्यक्ष मंजू राठौर कविता डाबी कल्पना भावसार प्रिया बीसी शमा शर्मा पूजा मंडोरा माया पटेल बबिता पाटिदार रेणु शर्मा सहित सैकड़ों मातृ शक्ति उपस्थित रही

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।