ग्राम चौकी में 72 लाख की पेयजल योजना व अन्य कार्यो का भूमिपूजन: विधायक गुर्जर,,

धर्म कर्म निर्माण फ्लैश न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश सामाजिक समाचार

ग्रामवासियों द्वारा आतिशबाजी व ढोल की थाप, पुष्पवर्षा से स्वागत

लोकतंत्र उदघोष (राधेगुरु मोकड़ी)

नागदा जं.। ग्राम चौकी मे 72 लाख की लागत से पेयजल योजना का तथा अन्य योजनाओं का भूमिपूजन के अवसर पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामों में पेयजल योजना की प्रशासकीय व तकनीकी स्वीकृति हो चुकी है।
श्री गुर्जर ने कहा है कि विगत दिनों 56 करोड की लागत से 85 गांवो की पेयजल योजना की स्वीकृति हुई है और शेष बचे 18 गांवों की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है प्रशासकीय स्वीकृति भी शीघ्र मिलेगी तथा क्षेत्र का एक भी गांव ऐसा नही रहेगा जो पेयजल योजना से जुडा हुआ नही रहेगा। ग्राम चौकी में 72 लाख की लागत से नलजल पेयजल योजना शीघ्र क्रियान्वन हो और घर-घर नलो से पानी मिलेगा साथ ही मांगलिक कार्यो हेतू आदर्श ग्राम योजना के तहत 25 लाख की लागत से अम्बेडकर सामुदायिक भवन व विधायक निधि 3 लाख $ मनरेगा से सीसी रोड का निर्माण का भूमिपूजन भी किया गया।
श्री गुर्जर ने कहा है कि राजनीति से परे हटकर कार्य करने की हमारी प्रद्धति रही है चुनाव के पश्चात कोई भी पार्टी का जनप्रतिनिधि हो उसका पूर्ण रूप से मान सम्मान दिया जाता है। केन्द्र व राज्य शासन द्वारा जारी प्रोटोकॉल की भी लोगो ने अपने-अपने हिसाब से व्याख्या कर रखी है उसके बावजुद भी हम सभी लोगो के साथ लेकर क्षेत्र के उन्नती, विकास के लिए कार्य करते है।
गांव पहुचते ही ग्रामवासियों द्वारा फाटखो से आतिशबाजी कर, पुष्पवर्षा व ढोलो की थाप से विधायक गुर्जर तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया।
जनपद अध्यक्ष पृथ्वीराजसिंह पंवार ने कहा है कि ग्राम चौकी में एक भी व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित नही रहेगा सभी को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति हो चुकी है हमारा एक मात्र लक्ष्य है सभी गरीबों को न्याय मिले, आवास मिले।
नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द भरावा ने कहा है कि विधायक श्री गुर्जर के कार्याकाल में क्षेत्र में उन्नती और विकास के नये आयाम स्थापित किए गए है ग्राम बुरानाबाद में जिले का दुसरा 25 करोड की लागत से नवोदय विद्यालय, 132 व 32 केवी सब स्टेशन की स्थापना, हाई स्कूल आदि की कई सौगाते विधायक गुर्जर द्वारा प्रदान की गई है।
इस अवसर पर पीसीसी सचिव अनोखीलाल सोलंकी ने कहा है कि बीस साल लगातार बुरानाबाद में कांग्रेस का सरपंच रहा है और क्षेत्र के उन्नती व विकास के कार्य कांग्रेस सरपंचों के द्वारा किए गए है आने वाले समय में एक भी रोड बिना सीमेन्ट कांक्रीट रोड के नही होगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित जनपद सदस्य प्रतिनिधि माणकदास बैरागी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भीमराज मालवीय, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि देवीलाल चन्द्रवंशी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धारासिंह सुरेल आदि ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर उपसरंपच विरेन्द्र चौहान, नावटिया सरंपच मोहनलाल सोलंकी, प्रवीणसिंह सण्डावदा, संजयसिंह सोनगरा, पार्षद दशरथ वाक्तरिया, राहुल मेहता, बाबु नागर, राजेन्द्र धाकड, मनीष गुप्ता, देवेन्द्रसिंह राठौर, लक्ष्मीनारायण नागर, लालसिंह, प्रकाश गुर्जर, कालूसिंह गुर्जर, मानसिंह गुर्जर, राजु, विनोद, रामेश्वर, कैलाश, नेपाल गुर्जर, प्रदीप गुर्जर, विकास गुर्जर, जुगल, समरथ, भारत, दशरथ, रमेश, राजु, चेनसिंह, अर्जुन, नितेश, जीवन, अशोक पिपलिया, बबलु चावडा, गोविन्द चावडा, बलराम चावडा, विशाल चावडा, सचिन चावडा, रणजीत चावडा, राजाराम, बबलु पिपलिया, कमल, राकेश पांरगी, रवि परमार, शिवा चावडा, संदीप, कैलाश, नमित वनवट, राजेश गुर्जर, भानुसिंह, भावेशसिंह चौहान आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आभार सरपंच राजेश निम्बोला ने माना।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *