ग्राम पंचायत खड़की
मैं स्वच्छ भारत अभियान को दे रही है टक्कर आज ग्राम पंचायत खड़की उपसरपंच द्वारा बता गया कि सार्वजनिक शौचालय 1 साल से काम बंद पड़ा है सारी राशि सचिव सरपंच सहायक सचिव इंजीनियर द्वारा निकाली गई शौचालय को काम नहीं हुआ शौचालय के अंदर नहीं टाइल है ना सीट है नए गड्ढों की मरम्मत की गई है मजबूरी में गांव के लोग सोच करने बाहर जा रहे हैं कई बार सचिव को सरपंच को हमारे द्वारा बार-बार बताया गया कि शौचालय का निर्माण पूरा करें लेकिन हमारी कोई बात नहीं सुनते हैं अपनी मनमानी सचिव सरपंच इंजीनियर कर रहा है यहां तक की उन्होंने हमें कहां की आपको जहां शिकायत करना है आप कर सकते हो हमारे मर्जी से काम होगा उपसरपंच ने आरोप लगाया कि हमारे पंचायत में जो भी काम होते हैं वह भ्रष्टाचारी पर चढ़ जाते हैं ऐसे कई काम है जिसमें भ्रष्टाचार हुआ है शासन की राशियों को चूना लगाया जाता है लाखों रुपए शासन पंचायतों में खर्चा कर रही है उसका लाभ गांव के लोगों को मिलना चाहिए लेकिन सचिव की लापरवाही वजह से गांव के लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है उस सरपंच द्वारा कहा गया कि हम इसकी उच्च अधिकारी के पास शिकायत करेंगे जांच बैठ आएंगे सचिव और इंजीनियर पर कार्रवाई होना चाहिए पैसे कहां गए कोई जानकारी नहीं दी जाती है ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।