खाचरोद। घोड़ारोज से किसानो की फसलों मे हो रहे नुकसान को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम पुरुषोत्तम कुमार, खाचरोद को देकर मध्यप्रदेश शासन को अवगत कराया।
खाचरोद अंचल में घोड़ा रोज की अधिक संख्या होने व और इनकी जाति में लगातार वृद्धि के कारण किसानों को सिंचाई करने के साथ ही तार टूटने व खुली पाइप लाइन खराब होने के साथ जनहानि भी हो रही है ऐसी गंभीर परिस्थिति में किसानों को फसलों का अति शीघ्र सर्वे कराकर मुआवजा राशि प्रदान करने व निशुल्क तार फेंसिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ किसी भी किसान की मृत्यु पर एक करोड़ रुपए सहायता राशि व योग्यता अनुसार शासकीय नौकरी का लाभ दिलवाऐ
ज्ञापन किसान नेता बल्लू गुर्जर ने दिया
मानाजी चौधरी, बलवंत गुर्जर, मानसिंह, सुरेश, किशन आदि किसान उपस्थित थे।

राधेगुरु मोकड़ी
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।