चोरों के बढ़ते हौसले एक और चोरी की घटना को दिया अंजाम धार के सुल्तानुपरा में हथियार बंद बदमाशों ने की लूट

धार ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश

धार के ग्राम सुल्तानुपरा में बुधवार रात बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया हैं।बदमाश परिवार की मौजूदगी में मकान की खिड़की की ग्रिल निकालकर अंदर घुसे और चोरी को अंजाम दिया।

इस दौरान परिवार के लोगों के जागने पर हथियारों से लेस बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट भी की, बदमाश अपने साथ सोने, चांदी के आभूषण सहित कुछ नकदी लेकर फरार हो गए है। रात में ही सूचना मिलने पर अमझेरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में सर्चिंग शुरू की गई। किंतु पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।

दरअसल अमझेरा क्षेञ में इन दिनों बदमाशों का आतंक जारी हैं, गत दिनों बदमाशों ने इस क्षेत्र के तीन बडे़ मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसको लेकर पिछले दिनों गांव के लोगों ने बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने की मांग को लेकर धार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में धरना देकर ज्ञापन सौंपा था।

इसके बाद अब पुन ग्राम सुल्तानपुरा में ही बदमाशों ने वारदात की है। बुजुर्ग भगवान सिंह रघुवंशी ने बताया कि हनुमान मंदिर के पास स्थित मकान में अपनी पत्नी मीरा बाई व पौते अतुल रघुवंशी के साथ रहता हूं। रात करीब 2 बजे अज्ञात हथियार बंद बदमाश आए।

मैं घर के बाहर पलंग पर सोया था, तीन बदमाश मेरे पास आए और मारपीट करने लगे तभी अन्य तीन बदमाश छत के ऊपर से खिड़की तोड़कर घर में घुसे और पौते अतुल व पत्नी मीरा बाई के साथ मारपीट कर घायल किया। तीनों को एक पलंग पर पटक कर मारपीट की व बंदूक सिर पर रखकर घर में रखे सोने-चांदी के गहने सहित नकदी लेकर भाग गए।

परिवार इस मामले में गुरुवार सुबह अमझेरा थाने पर पहुंचा हैं, जल्द ही इस मामले में प्रकरण दर्ज किया जाएगा। इधर गांव में लगातार हो रही घटनाओं के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश हैं, गांव के लोगों के अनुसार रात के समय में पुलिस का गश्ती वाहन भी नहीं आता है। साथ ही पूर्व में हुई वारदात की तरह इस बार भी बदमाश एक साथ बाइक पर सवार होकर आए थे।

अमझेरा टीआई सीबी सिंह के अनुसार रात में ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी, पीड़ित परिवार से घटना को लेकर बातचीत की गई है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई हैं

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *