जगतगुरु शंकराचार्य का देश के युवाओं के नाम सन्देश,प्रेस वार्ता मे बोले युवा संस्कृति को ना भूले,जमीन पर रखकर कार्य करें

आध्यात्म धर्म कर्म ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश सामाजिक समाचार

आष्टा(किरण रांका)
शहर के मानस भवन मे शुरू हुए सात दिवसीय मानस सम्मेलन की शुरुआत रविवार को भव्य शोभायात्रा के साथ हुई थी!
24 वर्षो बाद शहर मे आयोजित हो रहे मानस सम्मलेन मे देश के बड़े बड़े साधु संतो के श्रीमुख से आशीष वचन सुनने को मिल रहे है!
7 दिवस मानस सम्मलेन मे प्रथम दिवस श्री शारदानंद जी सरस्वती जी ने प्रवचन दिए!
इसके बाद शाम को आयोजित प्रेस वार्ता मे जगतगुरु शंकराचार्य श्री शारदा नंद सरस्वतीजी ने देश के युवाओं के नाम बड़ा सन्देश देते हुए कहा की देशकाल परिस्थिति के अनुसार विकास पर अपनी शिछा प्रणाली को केंद्रीय करिये!
लेकिन इसके साथ ही अपनी संस्कृति का त्याग ना करें!
जमीन जुड़े रहकर ही हम अपने लछ्य को प्राप्त कर सकते है!
वही आगे कहा की भारत हमारा घर है सभी मिलकर अपने घर का साफ सुथरा रखे!
गौरतलब है की 7 दिवस मानस सम्मलेन मे बड़ी संख्या श्रद्धालु शामिल हो रहे है!

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *